Homeन्यूजMP के हजारों तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, 52 विभागों के काम ठप

MP के हजारों तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, 52 विभागों के काम ठप

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

MP Tehsildar Strike: भोपाल। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में तहसीलदार, पटवारी सहित 7 लोगों के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का केस दर्ज होने पर प्रदेश भर के तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

इससे 52 विभागों के काम प्रभावित या ठप हो रहे हैं, जिनमें राजस्व के नामांतरण, बंटवारा, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, और नक्शा तरमीम जैसे अहम काम भी शामिल हैं।

इस हड़ताल में प्रदेश भर के 1400 से ज्यादा तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एसएलआर शामिल हैं।

MP Tehsildar Strike: FIR निरस्त नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल

मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी कर्मचारी प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारी और कर्मचारी प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर उतरे हैं।

उनका कहना है कि जब तक तहसीलदार पर हुई एफआईआर निरस्त नहीं होगी तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह बघेल के मुताबिक, तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे ने 8 अगस्त 2023 को एक वसीयत नामांतरण का आदेश दिया था, जिसे एसडीएम ने 9 सितंबर को निरस्त कर दिया।

इसके बाद, 12 सितंबर को बिना किसी विभागीय अनुमति के एफआईआर दर्ज कर तहसीलदार की गिरफ्तारी की गई।

उन्होंने तहसीलदार को न्यायिक संरक्षण की मांग की है।

MP Tehsildar Strike: यह है मामला –

जबलपुर के निवासी शिवचरण पांडे की शिकायत पर जमीन को लेकर फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया था।

इसमें आरोप लगाया गया था कि उनके पिता की मृत्यु के बाद, उनका नाम खसरे में दर्ज था, लेकिन अगस्त 2023 में इसे हटा दिया गया।

जांच के दौरान एसडीएम ने पाया कि तहसीलदार और पटवारी ने मिलकर फर्जी वसीयत के आधार पर जमीन नामांतरण करने का षड्यंत्र रचा।

आरोपियों ने गलत तरीके से जमीन अपने नाम करवाने और हड़पने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें – आस्था से खिलवाड़: तिरुपति के प्रसाद में मछली का तेल और सुअर की चर्बी की पुष्टि

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October