MP Top 5 Evening News: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज दिन भर किन घटनाओं ने बटोरीं सुर्खियां, कौन सा वीडियो हुआ वायरल, क्या रहा खास, क्या है मौसम का हाल, MP Top News, यहां पढ़ें शाम तक की सभी बड़ी खबरें।
आगे पढ़िए दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें…
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के बिगड़े बोल, भाजपा ने की केस दर्ज करने की मांग –
MP Top 5 Evening News: इंदौर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विवादास्पद बयान दिया है।
वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता वहां प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, राष्ट्रपति भवन में घुस गई।
याद रखना नरेन्द्र मोदी जी, जनता जितनी सड़क पर हिलोरे ले रही है, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी, कब्जा कर लेगी।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान पर भाजपा ने वर्मा पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
मोहन मंत्रिमंडल ने दी ई-कैबिनेट को मंजूरी, लोकतंत्र सेनानियों का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार –
MP Top 5 Evening News: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
मध्य प्रदेश कैबिनेट मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
अंतिम संस्कार के लिए सरकार की ओर से 8 हजार की बजाय दस हजार रुपये परिजनों को दिए जाएंगे।
इसके साथ ही मोहन कैबिनेट ने ई-कैबिनेट को मंजूरी देते हुए वित्त विभाग में पीएमयू के गठन को स्वीकृति प्रदान की है।
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।
24 नमूनों में 11 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, राज्य में अलर्ट –
MP Top 5 Evening News: जबलपुर। मध्य प्रदेश में जारी बारिश के दौर के साथ ही कई क्षेत्रों में डायरिया और डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जबलपुर शहर में एक साथ कई मरीजों के स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया।
जबलपुर मेडिकल अस्पताल की बायोलॉजी लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए 24 नमूनों में से 11 पॉजिटिव पाए गए हैं।
अभी 9 नमूनों का टेस्ट होना और बाकी है और आशंका जताई जा रही है कि इसमें से भी कुछ सैंपल्स के पॉजिटिव पाए जा सकते हैं।
इस तरह स्वाइन फ्लू के एक साथ 11 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है।
पूरे प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
इंग्लिश टीचर ने की रेप की शिकायत, थाने से छूटते ही घर पहुंचकर छात्र ने लगा ली फांसी –
MP Top 5 Evening News: इंदौर। इंदौर शहर के बाणगंगा इलाके में बीफार्मा के छात्र गौरव हाड़ा द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है।
छात्र के परिजनों ने इंग्लिश टीचर और उसकी मां द्वारा ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
छात्र गौरव के पिता राजू ने बताया कि महिला ने थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म की झूठी शिकायत भी की थी।
परिजनों ने शवगृह के बाहर जमकर हंगामा कर पुलिसकर्मियों पर रुपये मांगने का आरोप लगाया।
छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि 45 हजार रुपये ब्याज पर लाकर पुलिस को दिए, तब उन्होंने बेटे को छोड़ा।
उन्होंने महिला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान और एएसआई गौरी तिवारी को निलंबित करने की मांग की।
घर आने के बाद वो रो रहा था और दुखी था जिसके बाद उसने फांसी लगा ली।
बाणगंगा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीचर गौरव से पांच लाख रुपये मांग रही थी।
मंदिर के पास घूम रहे सांप को ग्रामीणों ने पत्थर मारे, दो दिन बाद पुजारी को डसा –
MP Top 5 Evening News: भिंड। बरोही थाना अंतर्गत पिडौरा गांव में माता के मंदिर के पास घूम रहे सांप को ग्रामीणों ने दो दिन पहले पत्थरों से मारा।
मंगलवार को सांप ने मंदिर के पुजारी को डस लिया। गंभीर हालत में पुजारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने पुजारी को ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन पुजारी की रास्ते में मौत हो गई।
बुधवार सुबह पुजारी 65 वर्षीय रामकुमार शर्मा पुत्र संतोषीलाल शर्मा निवासी पिडौरा गांव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है।