Homeन्यूजजहरीले कफ सिरप से 17वें बच्चे ने तोड़ा दम, दो और कफ...

जहरीले कफ सिरप से 17वें बच्चे ने तोड़ा दम, दो और कफ सिरप निकले जहरीले

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Cough Syrup Children Died: मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप की वजह से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

सोमवार रात एक और मासूम ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद राज्य में इस त्रासदी में जान गंवाने वाले बच्चों की कुल संख्या 17 हो गई है।

छिंदवाड़ा जिले के निवासी नवीन डेहरिया की डेढ़ साल की बेटी धानी डेहरिया ने नागपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची की किडनी पूरी तरह से फेल हो चुकी थी।

SIT करेगी जांच

इन मौतों की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने कार्रवाई का रुख अपनाया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है।

इस टीम में जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर शामिल होंगे।

Chhindwara, Chhindwara kidney failure, Chhindwara children death, cough syrup death, Coldrif, Nextros, cough syrup banned, children's kidney failure, Madhya Pradesh, cough syrup side effects, ICMR report, mysterious disease, mp news, bhopal news
cough syrup death

जहरीले कफ सिरप से इन बच्चों की मौत

  1. शिवम राठौड़, उम्र : 4 साल (परासिया)
  2. विधि उम्र, : 3 साल (परासिया)
  3. अदनान खान, उम्र : 5 साल (परासिया)
  4. उसेद खान उम्र, : 4 साल (परासिया)
  5. ऋषिका पाइपरे, उम्र : 5 साल (परासिया)
  6. श्रेया यादव, उम्र-2 साल (परासिया)
  7. विकास यदुवंशी, उम्र : 5 साल (परासिया)
  8. हितांश सोनी, उम्र : 4 साल (परासिया)
  9. चंचलेश, उम्र, : 4 साल (परासिया)
  10. संध्या भोसम, उम्र: 1 साल (परासिया)
  11. योगिता टेकर, उम्र : 1.5 साल (परासिया)
  12. सहरिश अली, उम्र : 7 महीने (छिंदवाड़ा)
  13. पूर्वी अदमाची, उम्र : 5 महीने पांढुर्णा
  14. सत्य पवार, उम्र: 8 साल  (छिंदवाड़ा)
  15. गर्मित धुर्वे, उम्र: 2.5 साल (बैतूल)
  16. कबीर यादव, उम्र: 4 साल (बैतूल)
  17. धानी डेहरिया, उम्र: 1.5 साल (छिंदवाड़ा)

Chhindwara, Chhindwara kidney failure, Chhindwara children death, cough syrup death, Coldrif, Nextros, cough syrup banned, children's kidney failure, Madhya Pradesh, cough syrup side effects, ICMR report, mysterious disease, mp news, bhopal news

3 अफसर सस्पेंड, ड्रग कंट्रोलर को हटाया

साथ ही, जिम्मेदारी तय करते हुए सरकार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया है।

राज्य के ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्या को उनके पद से हटाया गया है।

साथ ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन के उपसंचालक शोभित कोष्टा, छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा और जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर शरद जैन को निलंबित कर दिया गया है।

सरकार ने माना: केमिकल की जहरीली मात्रा से हुई मौत

राज्य सरकार ने आधिकारिक तौर पर माना है कि बच्चों की मौत दूषित सिरप में मौजूद रसायन की विषाक्तता (केमिकल टॉक्सिसिटी) की वजह से हुई है।

भोपाल में हुई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की एक बैठक में प्रमुख सचिव संदीप यादव ने बताया कि बच्चों के किडनी की बायोप्सी रिपोर्ट में ‘एक्यूट ट्यूबुलर नेक्रोसिस’ पाया गया, जो किसी जहरीले रसायन के प्रभाव को दर्शाता है।

इसके बाद बैठक में यह तय किया गया कि अब डॉक्टर बच्चों को कोई भी सिरप लिखते समय अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे।

साथ ही, बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट के दवा बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Chhindwara, cough syrup, Cough Syrup Child Death, cough syrup scandal, Coldrid syrup banned, MP News, Tamil Nadu, Diethylene Glycol, Madhya Pradesh, CM Mohan Yadav,children's death, Heavy Rain Alert MP, contaminated medicine, Health News India
mp cough syrup ban

दो और कफ सिरप निकले जहरीले, गुजरात में बने हैं

इस बीच, मध्य प्रदेश फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच रिपोर्ट ने एक नया खुलासा किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दो और कफ सिरप ‘री लाइफ’ और ‘रेस्पिफ्रेस टीआर’ में खतरनाक रसायन डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की अधिक मात्रा पाई गई है।

यह वही रसायन है जो पहले प्रतिबंधित किए गए ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप में मिला था।

दोनों नए पाए गए दूषित सिरप गुजरात में बने हैं।

  • री लाइफ सिरप: निर्माता – M/s Shape Pharma Pvt. Ltd., राजकोट। बैच नंबर LSL25160 में 0.616% DEG पाया गया।
  • रेस्पिफ्रेस टीआर सिरप: निर्माता – M/s Rednonex Pharmaceuticals Pvt. Ltd., अहमदाबाद। बैच नंबर RO1GL2523 में 1.342% DEG पाया गया।

गौरतलब है कि मानकों के अनुसार, कफ सिरप में DEG की अधिकतम स्वीकार्य मात्रा 0.1% से कम होनी चाहिए।

इन सिरपों में यह मात्रा इस सीमा से कहीं अधिक पाई गई है, जो किडनी फेलियर और ब्रेन डैमेज जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है।

Chhindwara, Cough Syrup Death, Chhindwara children death, children kidney failure, Cough Syrup, poisonous cough syrup, Coldrif, Nexa DS, diethylene glycol, Madhya Pradesh, drug scandal, Rajasthan cough syrup death, contaminated medicine, health department alert, cough syrup side effects, mp news,

कैसे हुई जहरीले सिरप की पहचान?

यह मामला तब सामने आया जब सितंबर के अंत में छिंदवाड़ा जिले में ड्रग इंस्पेक्टर्स की एक टीम ने स्थानीय मेडिकल स्टोर और अस्पतालों का निरीक्षण किया।

इस दौरान संदेह के आधार पर कुल 19 दवाओं के नमूने लेकर सरकारी प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजे गए।

अब धीरे-धीरे आ रही इन जांच रिपोर्टों ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं।

अब तक कुल चार सिरप मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं:

  1. कोल्ड्रिफ (Coldrif): तमिलनाडु से आए इस सिरप के बैच नंबर SR-13 में 46.2% से लेकर 48.6% तक DEG पाया गया।
  2. नेक्स्ट्रो-डीएस (Nextro-DS): इस पर भी पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था।
  3. री लाइफ (Relife): गुजरात से आए इस सिरप में 0.616% DEG मिला।
  4. रेस्पिफ्रेस टीआर (Respifresh TR): गुजरात से आए इस सिरप में 1.342% DEG मिला।

Chhindwara, Chhindwara kidney failure, Chhindwara children death, cough syrup death, Coldrif, Nextros, cough syrup banned, children's kidney failure, Madhya Pradesh, cough syrup side effects, ICMR report, mysterious disease, mp news, bhopal news

सरकार की कार्रवाई 

इस पूरे प्रकरण ने देश में दवाओं की गुणवत्ता नियंत्रण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।

साथ ही, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

इस घटना ने माता-पिता और डॉक्टरों को भी सचेत कर दिया है कि बच्चों को कोई भी दवा देते समय अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें-

कफ सिरप कांड में CM मोहन का बड़ा एक्शन: 16 बच्चों की मौत के बाद 3 अफसर सस्पेंड- एक का ट्रांसफर

तमिलनाडु सरकार की जांच में खुलासा- कफ सिरप में 48% जहर, CM मोहन ने MP में बैन की दवा

जबलपुर की कटारिया फार्मेसी पर छापा, इसी कंपनी ने सप्लाई किया था छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप

कफ सिरप बना काल: MP में 9 और राजस्थान में 2 बच्चों की मौत, सिरप में मिला जानलेवा केमिकल

जहरीले कफ सिरप से हो रही बच्चों की किडनी फेल! छिंदवाड़ा में 6 मासूमों की मौत के बाद दो दवाओं पर बैन

- Advertisement -spot_img