Homeन्यूजMP Weather Update: होली से पहले ही गर्मी ने दिखाए तेवर, कई...

MP Weather Update: होली से पहले ही गर्मी ने दिखाए तेवर, कई जिलो में तापमान 35 डिग्री के पार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Weather Update: मार्च के पहले सप्ताह में जहां पहाड़ों से आने वाली ठंड ने प्रदेश में ठिठुरन का अहसास दिलाया।

वहीं दूसरा सप्ताह शुरू होते ही प्रदेश भर में तेज गर्मी का अहसास होने लगा है। दोपहर में चल रही गरम हवाओं ने लोगों को अभी से परेशान करना शुरू कर दिया है।

एमपी के कई जिलों में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है और आने वाले दिनों पारा तेजी से बढ़ने वाला है।

होली से पहले गर्मी की शुरुआत

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान था कि प्रदेश में होली के बाद गर्मी का असर देखने को मिलेगा लेकिन होली से पहले ही गर्मी ने दस्तक दे दी है।

कई जिलों में 35 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

पिछले 3 दिन से प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को ऐसा रहा तापमान…

उज्जैन में 37 डिग्री
इंदौर में 35.6 डिग्री
भोपाल में 35.4 डिग्री
ग्वालियर में 34.5 डिग्री
जबलपुर में 34 डिग्री
धार-रतलाम में 38 डिग्री
शिवपुरी-मंडला में 37 डिग्री
गुना में 36.5 डिग्री
खरगोन में 36 डिग्री
सागर, सिवनी, नर्मदापुरम-टीकमगढ़ में 35.8 डिग्री
खजुराहो में 35.6 डिग्री
दमोह-बैतूल में 35.5 डिग्री
नरसिंहपुर में 35.2 डिग्री
खंडवा में 35.1 डिग्री

अगले 2 दिनों का मौसम

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक और तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया है।

11 मार्च को भोपाल में पारा 36 डिग्री के पार पहुंच सकता है और इंदौर, उज्जैन में 36 डिग्री के आसपास रहेगा। अन्य शहरों में भी तापमान बढ़ेगा।

12 मार्च को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

होली के बाद कम हो सकता है तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। जिसका असर अगले एक-दो दिन में देखने को मिलेगा।

इससे दिन-रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

अप्रैल-मई सबसे ज्यादा गर्म रहेंगे

मौसम विभाग ने इस साल अप्रैल और मई में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है।

इन दो महीने के अंदर ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग भी गर्म रहेंगे।

- Advertisement -spot_img