Rain Alert in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को परेशान कर दिया।
भोपाल, ग्वालियर, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, गुना और नीमच जैसे शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और ट्रैफिक ठप हो गया।
गुना में आंधी इतनी तेज थी कि एक शादी समारोह का टेंट उड़ गया, जबकि सीहोर और शाजापुर में चने व मक्के के आकार के ओले गिरे।
किन जिलों में हुई भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 50 से अधिक शहरों और कस्बों में बारिश दर्ज की गई।
ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
इनमें मुरैना, गुना, विदिशा, शिवपुरी और पन्ना शामिल हैं। इसके अलावा, श्योपुर, भिंड, अशोकनगर, राजगढ़, आगर-मालवा, खंडवा, छतरपुर, सतना और मैहर में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

गुना में शादी का टेंट उड़ा, सीहोर में चने के आकार के ओले
गुना जिले के गढ़ा गांव में लोधा समाज की सामूहिक शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन तेज आंधी ने शादी का टेंट उड़ा दिया।
इसी तरह, सीहोर में चने के आकार के ओले गिरे, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
शाजापुर के अकोदिया में मक्के के आकार के ओले गिरे, जो करीब 30 मिनट तक जारी रहे।
भोपाल और रतलाम में हुई रिमझिम बारिश
भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।
रतलाम में भी रिमझिम बारिश से सड़कें तरबतर हो गईं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
हालांकि, बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली कटौती की समस्या भी हुई।

इंदौर में 111 किमी/घंटा की रफ्तार से चली आंधी
रविवार को इंदौर में 111 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली, जिससे कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सिंगरौली में 80 किमी/घंटा, सीहोर में 78 किमी/घंटा, हरदा में 74 किमी/घंटा और भोपाल एयरपोर्ट के आसपास 65 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं।
मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।
उन्होंने कहा कि अगले कुछ घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग में ओलावृष्टि और 60 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

क्या है आगे का मौसम पूर्वानुमान?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई शहरों में बारिश जारी रह सकती है।
तापमान में गिरावट के साथ-साथ आंधी और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।