Homeन्यूजMP में नहीं थमा बारिश का दौर: IMD ने जारी किया हैवी...

MP में नहीं थमा बारिश का दौर: IMD ने जारी किया हैवी रेन का अलर्ट, अगले 4-5 दिन तक रहेगा बादलों का साया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rain alert in MP: मध्य प्रदेश के लोगों को अगले कुछ दिनों तक धूप देखने के लिए तरसना पड़ सकता है।

मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आने वाले 4-5 दिनों तक मौसम साफ होने के आसार नहीं हैं।

बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।

कहां-कहां होगी बारिश?

बुधवार और गुरुवार को इंदौर संभाग, जबलपुर संभाग और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

ग्वालियर-चंबल संभाग को छोड़कर पूरे प्रदेश में आसमान पर बादलों का कब्जा बना हुआ है। इसका सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है।

बादलों की चादर तनने के कारण रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला रुक गया है, यानी रातें अब पहले जितनी ठंडी नहीं होंगी।

आखिर क्यों है मौसम खराब?

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बदलाव की वजह देश में अलग-अलग जगहों पर बनी तीन मौसमी प्रणालियां हैं:

दक्षिण-पूर्व अरब सागर में एक ‘गहरा कम दबाव का क्षेत्र’ बना हुआ है, जो आगे चलकर कमजोर हो सकता है।

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में भी एक गहरा कम दबाव बना हुआ है, जो तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है।

राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में हवा के ऊपरी स्तर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

इन तीनों सिस्टमों के combined effect के कारण ही मध्य प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है।

पिछले 24 घंटों का हाल

दीपावली की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रात राजगढ़ में रही, जहां न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश के 15 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

वहीं, दिन का सबसे अधिक तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में देखा गया।

मंगलवार को नौगांव में 5 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई।

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला का कहना है कि दो दिन बाद स्थिति और सक्रिय हो सकती है।

पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाकों में बारिश का सिलसिला और तेज होने के आसार हैं।

ऐसे में नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह मौसम विभाग के ताजा अपडेट पर नजर बनाए रखें और बारिश के दौरान सतर्कता बरतें।

- Advertisement -spot_img