MP April Weather 2025: अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है।
गरम हवाओं और तेज धूप ने लोगों को अभी से परेशान करना शुरू कर दिया है।
बड़वानी में तो स्कूलों का समय ही बदल दिया गया है।
अब जिले में एक पाली में लगने वाले सभी स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुले रहेंगे।
नवोदय और CBSC स्कूलों का भी टाइम चेंज
जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान ने कहा- राज्य शासन के निर्देश पर यह आदेश जारी किया है।
इसके दायरे में नवोदय और सीबीएसई स्कूल भी हैं। हालांकि, दो पालियों में चलने वाले स्कूलों का समय नहीं बदलेगा।
वार्षिक परीक्षाएं पहले से तय समय सारणी के अनुसार ही होंगी।

अगले 5 दिन पड़ेगी तेज गर्मी पड़ेगी
मध्यप्रदेश में अगले 5 दिन तेज गर्मी पड़ने वाली है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में पारा 2 से 5 डिग्री तक बढ़ेगा, जबकि जबलपुर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर संभाग में भी गर्मी बढ़ेगी।
इससे पहले गुरुवार को भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में ओले, बारिश और आंधी का असर रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में पिछले चार दिनों में मौसम बदला रहा।

कई जिलों में ओले और बिजली गिरी, जबकि बारिश और तेज आंधी चली।
लेकिन शुक्रवार को बारिश का अलर्ट नहीं है। कुछ जिलों में बादल जरूर छा सकते हैं।
भोपाल में बढ़ी गर्मी
दूसरी ओर, भोपाल समेत कई शहरों में दिन के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।
यानी, एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
अगले 2 दिन का मौसम
4 अप्रैल को मौसम साफ हो जाएगा, जिससे बारिश होने की संभावना नहीं है।
5 अप्रैल को दिन के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में गर्मी का असर अधिक रहेगा।

अप्रैल में में 7 से 10 दिन चल सकती है लू
- मध्यप्रदेश में अप्रैल महीने में मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा।
- पहले और दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, दूसरे सप्ताह से लू भी चलेगी।
- सबसे गर्म आखिरी सप्ताह रहेगा। दिन का तापमान 45 डिग्री पार हो सकता है।
- ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन और भोपाल में लू भी चल सकती है।
- मौसम केंद्र भोपाल ने बताया है कि इस बार तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
- वहीं, प्रदेश में अप्रैल महीने में 7 से 10 दिन तक हीट वेव यानी, लू का असर देखने को मिल सकता है।