Homeन्यूजMP में गर्मी का तांडव: 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, घर...

MP में गर्मी का तांडव: 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, घर से निकलना हुआ मुश्किल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

44 Degree In MP: मध्यप्रदेश में गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। सूरत की तपिश और गर्म हवाओं ने आम जनता को परेशान कर रखा है।

शुक्रवार को सीजन में पहली बार दिन का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

सुबह 9 बजे से गर्मी अपना असर दिखाने लगती है और तेज धूप चुभने लगती है।

शाम 6 बजे तक गर्म हवाएं चल रही हैं। जिस वजह से रातें भी गर्म हो रही हैं।

इन जिलों में 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा

शुक्रवार को खजुराहो, गुना और नौगांव सबसे ज्यादा गर्म रहे। यहां पारा 44 डिग्री या इससे अधिक रहा।

वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत 28 शहर ऐसे रहे, जहां सबसे ज्यादा तपिश रही।

अगले 3 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

छतरपुर सबसे गर्म

शुक्रवार को छतरपुर जिला सबसे गर्म रहा।

यहां के दो शहर खजुराहो और नौगांव में पारा क्रमश: 44.6 डिग्री और 44 डिग्री दर्ज किया गया।

  • गुना में 44.3 डिग्री
  • रतलाम, सागर-सीधी में 43.8 डिग्री,
  • दमोह में 43.6 डिग्री,
  • सतना-शाजापुर में 43.1 डिग्री,
  • नर्मदापुरम-रीवा में 42.6 डिग्री,
  • टीकमगढ़ में 42.3 डिग्री,
  • शिवपुरी-रायसेन में 42 डिग्री,
  • मंडला में 42 डिग्री,
  • धार में 41.9 डिग्री,
  • उमरिया में 41.7 डिग्री,
  • खरगोन में 41.4 डिग्री,
  • मलाजखंड में 41 डिग्री,
  • सिवनी में 40.4 डिग्री,
  • बैतूल में 40.2 डिग्री,
  • खंडवा में 40.1 डिग्री
  • छिंदवाड़ा में पारा 40 डिग्री

बड़े शहरों में भी सबसे गर्म दिन

प्रदेश के बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर भी सीजन के सबसे गर्म रहे।

  1. ग्वालियर में सबसे ज्यादा 43 डिग्री
  2. उज्जैन में 42.8 डिग्री
  3. भोपाल में 42.2 डिग्री
  4. जबलपुर में 42.1 डिग्री
  5. इंदौर में 41.7 डिग्री

28 शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। ऐसा सीजन में पहली बार हुआ, जब इतने अधिक शहरों में भीषण गर्मी पड़ी हो।

3 दिन कम होगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन के बाद पारे में हल्की गिरावट हो सकती है, लेकिन इससे पहले भीषण गर्मी रहेगी।

इन राज्यों में हीटवेव

मध्य प्रदेश के अलावा मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान में तेज लू (हीटवेव) की आशंका जताई है। महाराष्ट्र में भी तेज गर्मी रहेगी।

14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट

जहां एक तरफ मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं 14 राज्यों में आंधी-तूफान ने तबाही मचाई हुई है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को आंधी-बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर दो मकान ढह गए।

इसके अलावा बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, नॉर्थ ईस्ट समेत 14 राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी है।

बारिश के साथ यहां तेज आंधी और बिजली का भी अलर्ट है।।

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में तेज आंधी, ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

इस प्राकृतिक आपदा के चलते कई परिवार बेघर हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से मौसम खराब है। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

शनिवार को भी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का ऑरेंज अलर्ट है।

- Advertisement -spot_img