MPPSC Exam 2025: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यह परीक्षा 16 फरवरी को प्रदेश के सभी 52 जिलों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
मुख्य परीक्षा (मेन्स) जून में प्रस्तावित है, जबकि इंटरव्यू इसी साल आयोजित किए जाने की योजना है।
158 पदों के लिए परीक्षा, इस साल बढ़ी सीटें
इस बार परीक्षा कुल 158 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
पिछले वर्ष (2024) में यह परीक्षा 110 पदों के लिए हुई थी, जिसमें 1 लाख 84 हजार आवेदन आए थे।
हालांकि, परीक्षा में सिर्फ 1 लाख 32 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
2 पालियों में परीक्षा, इंदौर में सबसे ज्यादा 71 केंद्र
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 दो पालियों में आयोजित होगी।
पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली: दोपहर 12:15 से 4:15 बजे तक।
MPPSC इंदौर के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इंदौर में सबसे अधिक 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें होलकर साइंस कॉलेज और अटल बिहारी कॉलेज जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं।
इंदौर में कुल 25,700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
नकल रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
परीक्षा में नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते गठित किए गए हैं, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेंगे।
साथ ही, प्रश्नपत्र की गोपनीयता बनाए रखने और किसी भी प्रकार की त्रुटि को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
MPPSC की इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है, और आयोग परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वहीं MPPSC इस साल दिसंबर तक राज्य सेवा परीक्षा 2023, 2024 और 2025 के अंतिम चयन परिणाम घोषित करने की योजना बना रहा है।