Homeन्यूज400 किलो RDX और 34 'मानव बम' लेकर मुंबई में घुसे आतंकी!...

400 किलो RDX और 34 ‘मानव बम’ लेकर मुंबई में घुसे आतंकी! खतरे में 1 करोड़ लोगों की जान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mumbai bomb threat: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर आतंकी धमकी की चपेट में है।

शहर को दहला देने वाली इस धमकी में दावा किया गया है कि 34 कारों में रखे गए ‘ह्यूमन बम’ (मानव बम) और 400 किलोग्राम आरडीएक्स के जरिए ऐसा विस्फोट किया जाएगा जिससे “कम से कम एक करोड़ लोग मारे जाएंगे” और पूरा शहर थर्रा उठेगा।

त्योहारी सीजन के बीच मिली इस गंभीर धमकी के बाद मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं और पूरे महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला? धमकी कैसे और कहां मिली?

यह धमकी भरा संदेश मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त हुआ।

संदेश भेजने वाले ने खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के एक संगठन का सदस्य बताया।

इस संदेश में कई गंभीर दावे किए गए:

  1. 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं और मुंबई में मौजूद हैं।
  2. शहर भर में 34 अलग-अलग वाहनों (कारों) में 34 ‘मानव बम’ (सुसाइड बॉम्बर) तैनात किए गए हैं।
  3. इन विस्फोटों में 400 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
  4. यह विस्फोट 26/11 जैसे हमले से भी बड़ा होगा और इससे “एक करोड़ लोगों” की जान जाने का दावा किया गया।

संदेश में यह भी कहा गया कि यह हमला विशेष रूप से अनंत चतुर्दशी के त्योहार के मद्देनजर किया जाएगा, जिससे जनहानि का स्तर और भी भयावह हो सकता है।

सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया: ‘हाथ-पैर फूल गए’

इस धमकी को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

त्योहारी सीजन और पहले के दुखद अनुभवों (जैसे 26/11) को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां कोई भी जोखिम लेना नहीं चाहती हैं।

  • पूरे महाराष्ट्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है। सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि पड़ोसी शहरों और संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।
  • शहर के प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशनों (विशेषकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस), बस स्टैंड, हवाई अड्डे, शॉपिंग मॉल, और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के घेरे को और चौड़ा किया गया है।
  • वाहनों की जांच-पड़ताल विशेष रूप से बढ़ा दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों वाली किसी भी कार या वाहन पर छापेमारी और जांच की जा रही है।
  • पुलिस इस धमकी भरे संदेश की तकनीकी जांच में जुटी हुई है। व्हाट्सएप नंबर के स्रोत, लोकेशन और ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के दावे की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।
Mumbai bomb threat, Mumbai bomb blast, RDX threat Mumbai, Lashkar-e-Jihad, Mumbai news, Mumbai, terrorist threat Mumbai, Mumbai Police, Mumbai high alert , Human bomb threat, Mumbai terror alert, Anant Chaturdashi,
Mumbai bomb threat

पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को इस तरह की बड़े पैमाने पर हमले की धमकी मिली है।

पिछले कुछ महीनों में भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं:

  • 26 जुलाई, 2024: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।
  • 14 अगस्त, 2024: पुलिस को एक फोन कॉल में दावा किया गया था कि एक ट्रेन में धमाका होने वाला है। हालांकि, गहन जांच के बाद कुछ भी अवैध नहीं पाया गया।
  • लगभग दो सप्ताह पहले: वर्ली स्थित फोर सीजन होटल में विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।

हालांकि, अब तक की गई जांचों में इनमें से अधिकतर धमकियां फर्जी या भ्रम फैलाने वाली साबित हुई हैं।

लेकिन, सुरक्षा एजेंसियां हर बार इन्हें पूरी गंभीरता से लेती हैं और कोई भी कोताही नहीं बरतती, क्योंकि 26/11 जैसी त्रासदी की यादें अभी तक ताजा हैं।

Mumbai bomb threat, Mumbai bomb blast, RDX threat Mumbai, Lashkar-e-Jihad, Mumbai news, Mumbai, terrorist threat Mumbai, Mumbai Police, Mumbai high alert , Human bomb threat, Mumbai terror alert, Anant Chaturdashi,
Mumbai bomb threat

नागरिकों से अपील: सतर्क रहें, संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें

मुंबई पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें।

किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि, अज्ञात वाहन, या बिना मालिकाना हक वाले सामान (बैग, पार्सल आदि) के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पुलिस का कहना है कि जनसहयोग ही ऐसी घटनाओं को रोकने में सबसे बड़ी भूमिका निभा सकता है।

Mumbai bomb threat, Mumbai bomb blast, RDX threat Mumbai, Lashkar-e-Jihad, Mumbai news, Mumbai, terrorist threat Mumbai, Mumbai Police, Mumbai high alert , Human bomb threat, Mumbai terror alert, Anant Chaturdashi,
Mumbai bomb threat

फिलहाल, स्थिति पर नजर रखी जा रही है और हर तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को पूरी तरह से तैयार रखा गया है।

पुलिस का कहना है कि ऐसी धमकियां अक्सर आतंक फैलाने और जनता में डर बिठाने के मकसद से दी जाती हैं, लेकिन सतर्कता और तैयारी हमेशा जरूरी है।

- Advertisement -spot_img