Hindu Muslim Love Marriage: सिहोरा (जबलपुर) के रहने वाले हसनैन ने इंदौर की एक हिंदू लड़की से शादी के लिए जिला विवाह अधिकारी के पास आवेदन किया है।
नियमों के मुताबिक प्रशासन ने 12 नवंबर तक इस विवाह को लेकर लगने वाली आपत्ति बुलाई है।
जैसे ही ये मामला घरवालों तक पहुंचा घर में खलबली मच गई, दूसरी तरफ अब कई हिंदू संगठन इस शादी को रोकने की मांग कर रहे हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला…
भोपाल में हुआ प्यार, किया शादी का फैसला
सिहोरा बाबली मोहल्ला वार्ड क्रमांक पांच निवासी हसैनन अंसारी (29) भोपाल में एक प्रायवेट कंपनी में काम करता है। वहीं इंदौर निवासी युवती (27) भी यहां साथ में काम करती थी। इस दौरान दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
जबलपुर कलेक्ट्रेट में दिया आवेदन
दोनों ने 7 अक्टूबर को जबलपुर कलेक्ट्रेट में न्यायालय अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी के यहां शादी का आवेदन दिया।
आवेदन मिलने पर विवाह अधिकारी द्वारा दोनों के परिवारवालों को नोटिस जारी किया गया।
12 नवम्बर को मामले की सुनवाई है, यदि दोनों में से किसी के भी परिवार को किसी तरह की आपत्ति है, तो वे निर्धारित तारीख को पहुंचकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
1 अक्टूबर से लापता है लड़की, सिहोरा पहुंचे घरवाले
ये नोटिस जब लड़की के घर इंदौर पहुंचा, तो घरवालों के होश उड़ गए। उन्होने लड़की से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।
ऐसे में घरवालों ने इंदौर के राऊ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद इंदौर पुलिस सिहोरा पहुंची और सिहोरा पुलिस के साथ हसनैन के घर पहुंची। लेकिन न तो वहां हसनैन मिला और न ही वो लड़की।
लड़के के घरवालों का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
हिंदू संगठन बोला- नहीं हो सकती शादी
इस मामले में हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने कहा कि कानूनी तौर पर विवाह नहीं हो सकता है। इस संबंध में पूर्व में हाई कोर्ट से निर्णय भी हुआ है।
हिन्दू सेवा परिषद् जबलपुर पूर्ण रूप से इस विवाह का पुरजोर विरोध करता है क्योंकि यह लव जिहाद है।
इस प्रकार के किसी भी विवाह का आयोजन हिन्दू सेवा परिषद् नहीं होने देगा। क्योंकि यह गैरकानूनी भी है।
वहीं हिंदू धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने भी विवाह का विरोध करते हुए कहा कि हम ये शादी नहीं होने देंगे।
विवाह रोकने की मांग
हिंदू संगठन अब इस मामले में लड़की के इंदौर निवासी माता-पिता से संपर्क कर लड़की को समझाने की अपील कर रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया में विवाह आवेदन को पोस्ट कर हिंदू लड़की के माता-पिता से इस विवाह को रोकने की मांग कर रहे हैं।
(All Image Credit Freepik)