Homeन्यूजऐसा क्या बोल गईं भाजपा नेत्री नाजिया खान, जो उनके विरोध में...

ऐसा क्या बोल गईं भाजपा नेत्री नाजिया खान, जो उनके विरोध में उतर गया मुस्लिम समाज

और पढ़ें

BJP Leader Nazia Khan: भाजपा नेत्री और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया इलाही खान अपने दिए बयानों को लेकर घिर गईं हैं।

बीते दिनों नाजिया खान ने ना सिर्फ सनातन बोर्ड का समर्थन किया था, बल्कि वक्फ बोर्ड पर विवादित बयान भी दिया था।

वहीं ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को लेकर दिए उनके बयान का विरोध भी हो रहा है।

मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौंपकर नाजिया इलाही खान के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।

नाजिया खान का वो बयान जिसका वो रहा विरोध

नाजिया इलाही खान ने बीते दिनों ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को लेकर विवादित बयान दिया था।

जिसके खिलाफ मुस्लिम समाज उतार गया है और उन्होंने इस बयान को ख्वाजा गरीब नवाज का अपमान बताया है।

दरअसल, गुरुवार रात भाजपा नेत्री नाजिया इलाही खान एक कार्यक्रम में शामिल होने खंडवा पहुंची।

उन्होंने इस दौरान हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज अजमेर की दरगाह को लेकर बयान दिया।

नाजिया खान ने कहा कि अल कुरान की आयतों के बाबा की मज़ार परस्ती गुनाह है।

जो कोई मज़ार परस्ती करेंगा उसे जानत में नहीं जाने दिया जाएगा, तो ऐसे भी हथोड़ा मार देना चाहिए।

अभी जो याचिका दाखिल की गई है, जांच में सब सामने आ जाएगा।

विरोध में उतारा मुस्लिम समाज, FIR दर्ज करने की मांग

भाजपा नेत्री नाजिया खान के बयान का विरोध मुस्लिम समाज ने जताया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अलहे सुन्नत वल जमात के सदस्यों ने एसपी के नाम ज्ञापन दिया है।

इसमें मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में नाजिया द्वारा हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज अजमेर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

मुस्लिम समाज का आरोप है कि मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, इस लिए उन पर मामला दर्ज होना चाहिए।

सनातन बोर्ड का समर्थन और वक्फ बोर्ड पर टिप्पणी

इससे पहले खंडवा में आतंकवाद के खिलाफ मशाल मार्च के पहले महादेवगढ़ मंदिर पहुंची भाजपा नेत्री वक्फ बोर्ड पर बरस पड़ीं थी।

नाजिया इलाही खान ने कहा था कि वक्फ बोर्ड को संशोधन की नहीं, बल्कि खत्म करने की जरुरत है।

मैं पिछले चार साल से बोल रही हूं कि वक्फ बोर्ड एक कंप्लीट लैंड माफिया है।

वक्फ बोर्ड का जिक्र न ही कुरान में है और न ही भारतीय संविधान में है।

भारत देश संविधान से चलेगा और जो संविधान को नहीं मानेंगे, वे पाकिस्तान चले जाए।

वहीं मीडिया के सवालों के जवाब में नाजिया ने कहा कि सनातन बोर्ड का कल भी मैं समर्थन कर रही थी और आज भी मेरा पूरा समर्थन है।

नाजिया आज जिंदा है तो महादेव और भगवान राम की वजह से है।

खंडवा में जिहादियों को मुंहतोड़ जवाब देना है, नाक़ब और हिजाब उतारना है।

जैसे चर्च पादरी चला रहे हैं, गुरुद्वारा सिख चला रहे हैं, मजार, मदरसे, मस्जिद, इमामबाड़े, दरगाह मुसलमान चला रहे हैं।

इसी तरह सनातन बोर्ड का गठन हो, जो देश के मंदिरों और धार्मिक स्थल का ध्यान दें।

- Advertisement -spot_img