Homeन्यूजमासूम बच्चों की जान ले रही हैं पहाड़िया जनजाति में फैली अज्ञात...

मासूम बच्चों की जान ले रही हैं पहाड़िया जनजाति में फैली अज्ञात बीमारी, गांव में दहशत का माहौल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mysterious Disease In Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज जिले में रहने वाली पहाड़िया जनजाति में इन दिनों एक अज्ञात बीमारी फैली हुई है। जो मासूम बच्चों की जान ले रही है।

इस बीमारी से 7 दिन के अंदर ही 5 बच्चों की जान की जा चुकी है जबकि 12 अभी भी बीमार है।

बच्चों की लगातार हो रही मौतों से लोगों में डर का माहौल है। जबकि स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर जांच की जा रही है।

पहले आंखें पीली पड़ी फिर मौत

घटना साहेबगंज जिले के नगरर्भिठा गांव की है।

सूचना मिलते ही साहिबगंज जिला के सिविल सर्जन के द्वारा एक टीम गठित की गई और उन्हें जांच के लिए गांव भेजा गया।

बीमारी से संक्रमित बच्चों के खून का सैंपल लैब भेजा गया है।

Pahadia tribes, mysterious disease, children died due to mysterious disease, Jharkhand, Sahibganj district,
Mysterious Disease In Jharkhand

ग्रामीणों के अनुसार इस अज्ञात बीमारी से पीड़ित होने के कारण पहले उनकी आंखे पीली पड़ी।

इसके बाद उन्हें तेज बुखार के साथ सर्दी खांसी की शिकायत हुई।

कुछ घंटो के अंदर ही बच्चों की हालत तेजी से बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

ब्रेन मलेरिया की आशंका

सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथाली ने भी पांच बच्चों के मौत की पुष्टि की है।

ग्रामीणों ने बताया कि एक बच्चे की मौत रविवार को हुई है जबकि दो की मौत शनिवार को वहीं दो बच्चों की मौत कुछ दिन पूर्व हुई थी।

शुरुआती जांच के क्रम में कुछ बच्चों के ब्रेन मलेरिया से पीड़ित होने की बात कही जा रही है।

Pahadia tribes, mysterious disease, children died due to mysterious disease, Jharkhand, Sahibganj district,
Mysterious Disease In Jharkhand

इन बच्चों ने तोड़ा दम

एतवारी पहाड़ीन ( 2 वर्ष) -पिता बीजू पहाड़िया
बेफरे पहाड़िया ,4 वर्ष – पिता गोले पहाड़िया
जीता पहाड़ीन – पिता चांदू पहाड़िया
सजनी पहाड़ीन – पिता सोमरा पहाड़िया
विकास पहाड़िया – पिता आसना पहाड़िया

12 बच्चे अब भी बीमार

12 बच्चें अभी भी बीमार है।हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बच्चों की मौत किस बीमारी से हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम नगरर्भिठा गांव में कैंप करने के साथ बच्चों के अज्ञात बीमारी से संक्रमित होने को लेकर निगरानी कर रही है।

Pahadia tribes, mysterious disease, children died due to mysterious disease, Jharkhand, Sahibganj district,
Mysterious Disease In Jharkhand

गंदे पानी से फैली बीमारी

आशंका जताई जा रही है कि गंदा पानी पीने के कारण और गांव में गंदगी का अंबार होने की वजह से गांव में ये बीमारी फैली है, जिसकी वजह से बच्चों की मौत हो रही है।

- Advertisement -spot_img