Mysterious Disease In Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज जिले में रहने वाली पहाड़िया जनजाति में इन दिनों एक अज्ञात बीमारी फैली हुई है। जो मासूम बच्चों की जान ले रही है।
इस बीमारी से 7 दिन के अंदर ही 5 बच्चों की जान की जा चुकी है जबकि 12 अभी भी बीमार है।
बच्चों की लगातार हो रही मौतों से लोगों में डर का माहौल है। जबकि स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर जांच की जा रही है।
पहले आंखें पीली पड़ी फिर मौत
घटना साहेबगंज जिले के नगरर्भिठा गांव की है।
सूचना मिलते ही साहिबगंज जिला के सिविल सर्जन के द्वारा एक टीम गठित की गई और उन्हें जांच के लिए गांव भेजा गया।
बीमारी से संक्रमित बच्चों के खून का सैंपल लैब भेजा गया है।

ग्रामीणों के अनुसार इस अज्ञात बीमारी से पीड़ित होने के कारण पहले उनकी आंखे पीली पड़ी।
इसके बाद उन्हें तेज बुखार के साथ सर्दी खांसी की शिकायत हुई।
कुछ घंटो के अंदर ही बच्चों की हालत तेजी से बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
ब्रेन मलेरिया की आशंका
सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथाली ने भी पांच बच्चों के मौत की पुष्टि की है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक बच्चे की मौत रविवार को हुई है जबकि दो की मौत शनिवार को वहीं दो बच्चों की मौत कुछ दिन पूर्व हुई थी।
शुरुआती जांच के क्रम में कुछ बच्चों के ब्रेन मलेरिया से पीड़ित होने की बात कही जा रही है।

इन बच्चों ने तोड़ा दम
एतवारी पहाड़ीन ( 2 वर्ष) -पिता बीजू पहाड़िया
बेफरे पहाड़िया ,4 वर्ष – पिता गोले पहाड़िया
जीता पहाड़ीन – पिता चांदू पहाड़िया
सजनी पहाड़ीन – पिता सोमरा पहाड़िया
विकास पहाड़िया – पिता आसना पहाड़िया
12 बच्चे अब भी बीमार
12 बच्चें अभी भी बीमार है।हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बच्चों की मौत किस बीमारी से हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम नगरर्भिठा गांव में कैंप करने के साथ बच्चों के अज्ञात बीमारी से संक्रमित होने को लेकर निगरानी कर रही है।

गंदे पानी से फैली बीमारी
आशंका जताई जा रही है कि गंदा पानी पीने के कारण और गांव में गंदगी का अंबार होने की वजह से गांव में ये बीमारी फैली है, जिसकी वजह से बच्चों की मौत हो रही है।