Homeन्यूजपेड़ से टकराई तेज रफ्तार टवेरा कार, पांच दोस्तों की मौत और...

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार टवेरा कार, पांच दोस्तों की मौत और छह घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Narmadapuram Car Accident: नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक टवेरा कार बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से जा टकराई।

यह भीषण हादसा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन ढाई बजे पिपरिया-साड़िया रोड पर हुआ जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हुए हैं।

हादसे का शिकार हुए कार में सवार सभी लोग पिपरिया की ओर लौट रहे थे जो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।

जानकारी के मुताबिक, सांडिया रोड पर कार अनियंत्रित होकर रोड के नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई।

दुर्घटना में 16 लोग घायल हुए थे, सभी घायलों को पिपरिया अस्पताल लाया जा रहा था। इसी दौरान पांच की मौत हो गई।

कुछ घायलों को को नर्मदापुरम जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में करेली नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, के युवक हैं जो पिपरिया में अपने दोस्त के यहां से सांडिया गए हुए थे।

भीषण सड़क हादसे (Narmadapuram Car Accident) की जानकारी मिलने के बाद पिपरिया पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायलों को भोपाल रेफर करने की भी तैयारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वालों के नाम सोबेत (30 वर्ष) पिता गब्बर राजपूत, मयंक चौरसिया, पवन मालवीय हैं। बाकी दो मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

वहीं घायलों में ऋषभ चौरसिया (32 वर्ष) पिता खन्ना चौरसिया, दीपेश साहू (22 वर्ष) पिता प्रेम नारायण साहू कस्तूरबा वार्ड पिपरिया, हर्षित विश्वकर्मा (21 वर्ष) पिता भूवन विश्वकर्मा निवासी कस्तूरबा वार्ड, मयंक (18 वर्ष) पिता मिथिलेश सोनी निवासी महादेव वार्ड करेली, आदर्श (22 वर्ष) पिता आशीष चौरसिया निवासी सहलवाडा पिपरिया बताए गए हैं।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October