Homeन्यूजछत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने मार गिराए 14 नक्सली, 1 करोड़...

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने मार गिराए 14 नक्सली, 1 करोड़ का इनामी भी ढेर

और पढ़ें

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं।

इनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली और एक महिला नक्सली भी शामिल है।

मुठभेड़ गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट इलाके के भालू डिग्गी जंगल में हुई।

यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और ओडिशा बॉर्डर के करीब स्थित है।

वहीं मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है।

3 दिन तक चली मुठभेड़, पुलिस-CRPF ने 60 नक्सलियों को घेरा

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 नक्सलियों को मार गिराया है।

इस ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है।

कार्रवाई के दौरान एक महिला नक्सली भी ढेर हुई है।

यह मुठभेड़ रविवार रात से मंगलवार तक रुक-रुक कर चलती रही, मामला मैनपुर थाना इलाके का है।

कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में 1000 से अधिक जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को घेरा था।

सुरक्षाबलों का कहना है कि सभी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।

एनकाउंटर के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है।

जिसे भाटीगढ़ स्टेडियम से एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया है।

Chhattisgarh Naxal Encounter
Chhattisgarh Naxal Encounter

बता दें इससे पहले 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए थे।

इसमें 50 लाख के इनामी दामोदर समेत कई बड़े नक्सली ढेर हुए थे।

नक्सल ऑपरेशन में सफलता, बड़े लीडर्स के मारे जाने का दावा

पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) और स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) जैसे बड़े लीडर्स के मारे जाने की संभावना है।

इन पर सरकार ने भारी इनाम घोषित किया था।

यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के जॉइंट अभियान का हिस्सा था।

इसमें 10 टीमों ने एक साथ हिस्सा लिया था, जिनमें से 3 ओडिशा पुलिस, 2 छत्तीसगढ़ पुलिस और 5 CRPF की टीमें शामिल थीं।

Chhattisgarh Naxal Encounter
Chhattisgarh Naxal Encounter

सुरक्षा बल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने हमला किया।

इसके बाद भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

इस ऑपरेशन के दौरान 3 IED भी बरामद किए गए।

मुठभेड़ के बाद बरामद किए गए हथियार और गोला-बारूद ने नक्सलियों के कमजोर होने के संकेत दिए हैं।

वहीं इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बढ़त हासिल की है।

- Advertisement -spot_img