Naxal Encounter: बालाघाट। मध्य प्रदेश में नक्सली उन्मूलन में बालाघाट पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
हाल ही में बालाघाट पुलिस के इस कार्य की वजह से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट पहुंचकर 28 पुलिसकर्मियों को समय से पूर्व पदोन्नति दी थी।
इसके कुछ दिन बाद ही एक बार फिर बालाघाट पुलिस को नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है।
बालाघाट पुलिस ने एसीएम रैंक के 14 लाख के इनामी नक्सली (Naxal Encounter) को मार गिराया है, जिसकी पुष्टि बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठियाटोला के नजदीक जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
खबरों के मुताबिक, पुलिस ने जिस नक्सली को मार गिराया है उसकी पहचान बस्तर बीजापुर निवासी उकास उर्फ सोहन केबी डिवीजन एसीएम के रूप में की है, जिसके ऊपर 14 लाख रुपये का इनाम भी है।