Homeन्यूज8 लाख के इनामी नक्सली दिनेश मोडियम ने पत्नी और बच्चे के...

8 लाख के इनामी नक्सली दिनेश मोडियम ने पत्नी और बच्चे के साथ किया सरेंडर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Naxalite Dinesh Modium Surrendered: 8 लाख के इनामी नक्सली दिनेश मोडियम ने बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।

दिनेश पर 100 से ज्यादा हत्याओं में शामिल होने का आरोप है। वह गंगालूर एरिया का डीवीसीएम और सचिव भी था।

पत्नी और बच्चे के साथ किया सरेंडर

दिनेश मोडियम ने अपनी पत्नी कला मोडियम और बच्चे के साथ आत्मसमर्पण किया है।

दिनेश मोडियम पेद्दाकोरमा का निवासी है। पढ़ते समय से बाल संघम सदस्य के रूप में काम करता रहा।

मोस्ट वॉटेंड नक्सली

दिनेश मोडियम मोस्ट वॉटेंड नक्सलियों में से एक है। नक्सली लीडर्स ने इसे बड़ी जिम्मेदारी देते हुए गंगालूर एरिया का सचिव बनाया था।

Naxalite surrender, Naxal Dinesh Modium, Dinesh Medium surrendered
naxalite dinesh modium surrendered

दिनेश मोडियम ने गंगालूर क्षेत्र में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।

लंबे समय से तलाश कर रही थी पुलिस

गंगालूर क्षेत्र में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में दिनेश मोडियम कई बार बच निकला। पुलिस को इस मोस्ट वांटेड नक्सली की तलाश रही।

पुलिस के द्वारा नए कैंप के स्थापित होने तथा जवानों के बढ़ते दबाव से रविवार को बीजापुर पुलिस के समक्ष दिनेश मोडियम अपनी पत्नी कला मोडियम व बच्चे को लेकर आत्मसमर्पण किया।

पढ़ाई के दौरान हुई थी नक्सलियों से मुलाकात

बाल संघम के समय ही वह बड़े नक्सली लीडरों के संपर्क में रहा। पढ़ाई करते समय नक्सलियों के साथ मिल गया।

नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाला गंगालूर क्षेत्र की कमान दी गई। गंगालूर क्षेत्र में आंतक के साथ दिनेश मोडियम ने कई घटनाओं शामिल रहा।

गौरतलब है बीते शुक्रवार को बीजापुर में ही सुरक्षा बलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित प्रचार सामग्री के साथ 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- 

Indore BRTS: हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर में बीआरटीएस तोड़ने का काम शुरू, इतने महीने चलेगा काम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में हो सकती है बारिश

- Advertisement -spot_img