Homeन्यूजनक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण को उतारा मौत के...

नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Naxalite Killed A Villager: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले से नक्सलियों द्वारा की गई एक कायराना हरकत की खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के भोपालपटनम् थाना क्षेत्र के पोषडपल्ली गांव के एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया।

Naxalite Killed A Villager: मुखबिरी का आरोप लगाकर की हत्या –

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से मौत की नींद सुला दिया।

मृतक ग्रामीण की पहचान कन्हैया ताती (55 वर्ष) पिता हुंगा ताती के रूप में की गई है।

हत्या करने के बाद नक्सलियों ने शव को दुब्बापारा पोषडपल्ली स्थित पुराना स्कूल के पास फेंक दिया था।

घटनास्थल से मिला पर्चा –

Naxalite Killed A Villager

घटनास्थल पर ग्रामीण के शव के पास नक्सलियों द्वारा फेंका गया एक पर्चा भी मिला है।

नक्सलियों ने पर्चा में लिखा है कि लगातार समझाइश के बाद भी ग्रामीण पुलिस के लिए मुखबिरी कर रहा था।

इसलिए उसे सजा दी गई है। साथ ही गांववालों को पुलिस का साथ नहीं देने के लिए भी कहा गया है।

Naxalite Killed A Villager: पुलिस ने शुरू की जांच –

नक्सलियों की इस कायराना करतूत के बारे में ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस को दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें – सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया किस्टाराम एरिया कमेटी का नक्सली लोकेश

- Advertisement -spot_img