Homeन्यूजमुखबिरी के शक में महिला का मर्डर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नक्सलियों से...

मुखबिरी के शक में महिला का मर्डर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नक्सलियों से मिली थी धमकी

और पढ़ें

Anganwadi Worker Murdered: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली आम नागरिकों को निशाना बना रहे है।

ताजा मामला बीजापुर जिले से सामने आया है, जहां बेटे के सामने उसकी मां की हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनकी मुखबिरी कर पुलिस को सूचना देती थी।

इससे पहले भी नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी दी थी।

बेटे के सामने मां की बेरहमी से हत्या

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी।

यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव की है।

इस क्षेत्र से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ही सीआरपीएफ कैंप है।

गुरुवार की रात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम अपने घर में थी।

इस दौरान कुछ नक्सली महिला के घर में जबरन घुस गए और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस घटना को लक्ष्मी के बेटे के सामने अंजाम दिया है।

Anganwadi Worker Murdered
Anganwadi Worker Murdered

इस घटना के बाद से मृतका का बेटा काफी डरा हुआ है, वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

शक में ली महिला की जान, पहले भी मिली थी धमकी

जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पहले भी दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी।

नक्सलियों को शक था कि महिला उनकी मुखबिरी कर और पुलिस को सूचना देती थी।

इसी शक में नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस को महिला के शव के पास से एक पर्चा मिला है, जिसमें नक्सलियों ने हत्या करने की वजह के बारे में लिखा है।

Anganwadi Worker Murdered
Anganwadi Worker Murdered

पुलिस ने बताया कि नक्सली अपने साथ धारदार हथियार लेकर आए थे, जिससे उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

इस हत्या की जिम्मेदारी मद्देड़ एरिया कमेटी नाम के एक नक्सलियों के समूह ने ली और इसे अपनी कार्रवाई बताया।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या के बाद से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह वारदात CRPF कैंप से मात्र कुछ दूरी पर हुई है।

Anganwadi Worker Murdered
Anganwadi Worker Murdered

इससे पहले बीजापुर इलाके में ही दो पूर्व सरपंचों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा था।

इस तरह की घटनाओं के बाद से ही पूरे गांव में डर का माहौल।

बता दें छत्तीसगढ़ में हाल के महीनों में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली, जिसकी बौखलाहट नक्सलियों में देखने को मिली रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नक्सली अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।

- Advertisement -spot_img