Homeन्यूजनक्सलियों ने गांव से किडनैप कर ले गए पुलिसकर्मी के भाई को...

नक्सलियों ने गांव से किडनैप कर ले गए पुलिसकर्मी के भाई को उतारा मौत के घाट

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Naxalites Killed Policeman Brother: बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।

इससे बौखलाए नक्सली लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और निर्दोष ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं।

अब बीजापुर में नक्‍सलियों ने एक पुलिसकर्मी के भाई को मौत के घाट उतार दिया है।

पिछले पांच दिनों में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर तीन ग्रामीणों की हत्या की है।

जानकारी के मुताबिक, मिरतूर थाना क्षेत्र के तिमेनार गांव से युवक को नक्सली अगवा कर ले गए थे।

नक्सली उसे लेकर जंगल में गए और फिर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी।

मृतक का नाम सुदरू कारम (27 वर्ष) है जिसका भाई दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत है।

सुदरू कारम खेती किसानी का काम कर रहा था, तभी कुछ नक्सली पहुंचे और उसे उठाकर ले गए।

बाद में उसकी धारदार हथियार से वारकर हत्या करके फेंक दिया। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की रफ्तार धीमी, 12 महीने में नहीं हुआ एक भी एग्जाम

Naxalites Killed Policeman Brother: मुखबिरी के आरोप में की थी जमींदार की हत्या – 

बता दें कि 22 अगस्त को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जमींदार लांचा पुनेम की हत्या कर दी थी।

नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र में जन अदालत लगाकर लांचा पुनेम पर मुखबिरी का आरोप लगाया और उसे मौत की सजा दी थी।

इसके बाद नक्सलियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया था। शव के पास एक पर्चा भी मिला था।

गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने लांचा पुनेम की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

लाश के पास मिले पर्चा में लिखा था कि 4 बार जन अदालत लगाया गया।

हर बार जमीदार लांचा पुनेम को समझाइश दी गई। बार-बार समझाने के बाद भी ये माना नहीं।

Naxalites Killed Policeman Brother: जन अदालत लगाकर की थी युवक की हत्या –  

इसके बाद बीजापुर में भैरमगढ़ एरिया में 26 अगस्त को नक्सलियों ने सीतू मंडावी नामक एक युवक को जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी थी।

हत्या करने के बाद भैरमगढ़ के जैगुर के रहने वाले सीतू की लाश को फेंक दिया था। सीतू पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था।

नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया था और पर्चा जारी कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

यह भी पढ़ें – CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP के पांच शहरों में खुलेंगे नए आयुर्वेदिक कॉलेज

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October