जे.के. हॉस्पिटल परिसर स्थित CME ऑडिटोरियम में 18 जनवरी को आयोजित नीलकंठ सुर सरगम संगीत ग्रुप का भव्य सजीव संगीत कार्यक्रम एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय आयोजन साबित हुआ। यह कार्यक्रम संगीत, साधना और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम बनकर उभरा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी ने मंच से नीलकंठ सुर सरगम संगीत ग्रुप की खुलकर प्रशंसा करते हुए इसे “भोपाल का सबसे बड़ा और सबसे सशक्त संगीत समूह” का खिताब प्रदान किया।
उन्होंने कहा— “नीलकंठ सुर सरगम आज केवल एक समूह नहीं, बल्कि भोपाल की सांस्कृतिक शान बन चुका है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं।”

श्री शर्मा जी ने विशेष रूप से गायक श्री अनुज सक्सेना जी की मधुर आवाज़, भावपूर्ण गायन और मंचीय प्रस्तुति की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा— “अनुज सक्सेना जैसे कलाकार किसी भी मंच की शोभा बढ़ा देते हैं और सीधे श्रोताओं के हृदय को छू जाते हैं।”
उनकी प्रशंसा पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस भव्य आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे:
👉 पार्षद श्रीमती ज्योति मिश्रा जी
👉 श्री संजय व्यास जी
👉 श्री दत्तात्रेय jugade जी
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मार्गदर्शक के रूप में श्री मुकुंद श्रीवास्तव जी, श्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जी, श्री शशिकांत मिश्रा जी, एवं श्री उपेन्द्र जुगाड़े जी का अहम योगदान रहा।
इनके मार्गदर्शन और सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित, गरिमामय और प्रभावशाली रूप से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में शास्त्रीय, सुगम, भक्ति एवं सदाबहार फिल्मी गीतों की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दर्शकों को भी मंच पर गाने का अवसर दिया गया, जिससे वातावरण और भी जीवंत और उत्साहपूर्ण बन गया।

आयोजकों मनराज जी एवं वंदना जी ने अंत में सभी अतिथियों, कलाकारों, तकनीकी टीम और मीडिया प्रतिनिधियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह संगीतमय संध्या जे.के. हॉस्पिटल के इतिहास में और पूरे भोपाल के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गई।


