Homeन्यूजNEET पेपर लीक मामले में डिप्टी CM का दावा- तेजस्वी यादव के...

NEET पेपर लीक मामले में डिप्टी CM का दावा- तेजस्वी यादव के PS ने गेस्ट हाउस में बुकिंग की

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

पटना। NEET-UG पेपर लीक मामले में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव (PS) प्रीतम ने NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक करवाया था।

विजय सिन्हा ने कहा कि बुधवार को उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी और उन्हें बताया गया कि पथ निर्माण विभाग से कोई आवंटन नहीं कराया गया है।

सूचना के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था। मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। दोषी पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, 1 मई को तेजस्वी के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर के लिए एनएचएआई गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया था।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बताया कि बीते 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से बुलाया था। हालांकि, एनएचएआई ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए बयान जारी किया है जिसे पीआईबी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है।

विजय सिन्हा ने दावा किया कि तेजस्वी यादव के लिए ‘मंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था। NEET पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद सिकंदर यादवेंदु RJD नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार का करीबी रिश्तेदार है।

सिकंदर ही वह शख्स है जिसने अनुराग यादव नाम के अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था जिसे बिहार पुलिस की EOU द्वारा अब गिरफ्तार किया जा चुका है।

दूसरी तरफ, NHAI ने गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के नीट पेपर लीक मामले में किए गए दावे के बाद अपनी ओर से बयान जारी किया।

NHAI द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि NEET पेपर लीक मामले से संबंधित आरोपी पटना में NHAI के गेस्ट हाउस में रुके थे।

NHAI स्पष्ट करता है कि उसके पास पटना में कोई गेस्ट हाउस की सुविधा नहीं है। बता दें कि NHAI का यह बयान PIB पर जारी हुआ है।

इसके साथ ही NHAI ने भी इस बयान को अपने X हैंडल पर भी साझा किया है।

- Advertisement -spot_img