Homeन्यूजNEET-UG Paper Leak: बड़े पैमाने पर नहीं, सिर्फ पटना और हजारीबाग तक...

NEET-UG Paper Leak: बड़े पैमाने पर नहीं, सिर्फ पटना और हजारीबाग तक ही सीमित रहा पेपर लीक – सुप्रीम कोर्ट

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

NEET-UG Paper Leak Decision: नई दिल्ली। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम टिप्पणी की है।

सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि देश में बड़े पैमाने पर पेपर लीक नहीं हुआ है, यह घटना पटना और हजारीबाग तक ही सीमित रही है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी।

कोर्ट ने कहा था कि इस बात का पर्याप्त सबूत नहीं है कि परीक्षा की पवित्रता का उल्लंघन हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र द्वारा गठित समिति परीक्षा प्रणाली की साइबर सुरक्षा में संभावित कमजोरियों की पहचान करने और परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी निगरानी के लिए तकनीकी प्रगति के लिए एसओपी तैयार करने पर भी विचार कर रही है।

NEET-UG Paper Leak Decision: सुप्रीम कोर्ट ने दिए दिए कई दिशा-निर्देश –

अधिवक्‍ता श्वेतांक सेलकवाल के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक को लेकर कई दिशा निर्देश तय किए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने हजारीबाग और पटना में हुए पेपर लीक को संज्ञान में लेते हुए एक कमेटी भी बनाई है।

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की गई समिति को उन सभी बिंदुओं को शामिल करने का निर्देश दिया है जो फैसले में निर्धारित किए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि पेपर ले जाने की प्रक्रिया का ध्यान रखना होगा, सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे।

साथ ही समिति को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष 30 सितंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

समिति को दो महीने का समय दिया गया था, जिसे कुछ समय के लिए बढ़ा दिया गया है।

कई छात्रों ने दायर की थी याचिका –

बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 5 मई को हुई थी। इसके बाद 4 जून को इसका रिजल्ट जारी किया गया था।

रिजल्ट जारी होने के बाद कई छात्रों ने सु्प्रीम कोर्ट में परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ याचिका दायर की थी।

NEET-UG Paper Leak Decision: केंद्र ने सिस्टम की जांच के लिए बनाई थी कमेटी –

इसके बाद केंद्र सरकार ने NTA के पूरे सिस्टम की जांच के लिए 22 जून को ISRO के पूर्व चेयरमैन के राधाकृष्णनन की अगुआई में एक्सपर्ट कमेटी बनाने की घोषणा की थी।

कोर्ट ने इस कमेटी से 8 पॉइंट्स पर काम करने को कहा है जो फैसले में निर्धारित किए गए हैं।

NEET-UG Paper Leak Decision: संशोधित रिजल्ट के बाद पहले रैंक पर बचे 17 कैंडिडेट्स –

NTA ने 25 जुलाई NEET-UG 2024 का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित किया था।

इसके बाद ऑल इंडिया रैंक में पहले नंबर पर 17 कैंडिडेट्स रह गए।

शुरुआत में इनकी संख्या 67 थी, जबकि ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद पहले स्थान पर आने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 61 हो गई थी।

यह भी पढ़ें – SC-ST Reservation: कोटा के अंदर कोटा को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, 2004 के फैसले को पलटा

- Advertisement -spot_img