Homeन्यूजNEET PG Exam 2024: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NEET-PG परीक्षा टालने...

NEET PG Exam 2024: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NEET-PG परीक्षा टालने की मांग वाली याचिका

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

NEET PG Exam 2024: नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को होने जा रही नीट पीजी परीक्षा टालने की मांग को ठुकरा दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका ठुकराते हुए कहा कि लाखों छात्रों परीक्षा को देनी है, अंतिम मौके पर ऐसा आदेश नहीं दे सकते।

परीक्षा टालने की मांग करने वाले याचिकाकर्ता का कहना था कि कई छात्रों के परीक्षा केंद्र ऐसे शहर में हैं, जहां पहुंचना मुश्किल है।

सर्वोच्च अदालत में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि केंद्रों का आवंटन कदाचार रोकने के लिए किया गया है।

लेकिन, समय की कमी के कारण शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए उन शहरों तक यात्रा की व्यवस्था करना मुश्किल है।

बता दें कि नीट यूजी परीक्षा पहले 23 जून को आयोजित होने वाली थी।

कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के मद्देनजर एहतियातन इसे स्थगित कर दिया गया था।

NEET PG Exam 2024: खतरे में नहीं डाल सकते 2 लाख छात्रों का करियर –

सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह पांच छात्रों की वजह से 2 लाख छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते।

इस पर याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने कहा कि उन्हें लगभग 50 हजार से अधिक छात्रों ने इसे लेकर मैसेज किया है।

याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक और मुद्दा उठाया गया था।

कोर्ट में कहा गया कि यह परीक्षा दो बैचों में आयोजित की जानी है और उम्मीदवारों को नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला नहीं पता है, जिससे मनमानी की आशंकाएं पैदा होती है।

NEET PG Exam 2024: याचिकाकर्ता ने गिनाई मुश्किलें –

याचिकाकर्ताओं ने याचिका में कहा है कि दो लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।

यह परीक्षा 185 परीक्षा शहरों में आयोजित की जानी है, इस वजह से ट्रेन टिकट उपलब्ध नहीं होंगे और हवाई किराए में भी बढ़ोतरी होगी।

इससे बड़ी संख्या में छात्रों के लिए अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा।

याचिका के पक्ष में तर्क दिया गया कि पारदर्शिता की कमी और दूरदराज के परीक्षा केंद्रों से उत्पन्न चुनौतियों से कई छात्रों को नुकसान हो सकता है।

याचिकाकर्ताओं में से एक, विशाल सोरेन ने सुझाव दिया कि एक ही बैच में परीक्षा आयोजित करने से सभी उम्मीदवारों के लिए एक समान परीक्षा का माहौल सुनिश्चित होगा।

- Advertisement -spot_img