Homeन्यूजNEET-UG 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट, इसी के आधार पर होगी काउंसिलिंग

NEET-UG 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट, इसी के आधार पर होगी काउंसिलिंग

और पढ़ें

NEET-UG 2024 Revised Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा 2024 का रीवाइज्ड रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

रिजल्ट को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को घोषणा की थी कि संशोधित परिणाम दो दिनों के भीतर जारी किए जाएंगे।

नीट यूजी के बदले और फाइनल नतीजों के जारी होने के बाद काउंसलिंग शुरू हो पाएगी। नई मेरिट के हिसाब से कैंडिडेट्स को कॉलेज एलॉट होंगे और उसी हिसाब से उन्हें कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट –

  • आधिकारिक वेबसाइट के नीट रिजल्ट पेज exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं
  • होम पेज पर “NEET-UG Revised Score Card” के लिए लिंक पर क्लिक करें
  • यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें
  • इसके बाद आपका NEET UG संशोधित स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • अपने परिणाम को चेक करें, इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुए दोबारा एग्जाम

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया गया था। जिसमें 24 लाख छात्र बैठें थे। NTA ने 24 लाख उम्मीदवारों ने लिए नीट का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया था।

इसमें 13.16 लाख उम्मीदवार पास हुए थे। लेकिन हैरानी वाली बात ये थी कि पहली बार इस परीक्षा में 67 उम्मीदवारों को 720 में से 720 अंक मिले थे।

सभी 67 उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा 2024 में 720 अंक और 99.9971285 पर्सेंटाइल हासिल किया था।

नीट रिजल्ट घोषित होने के बाद इसका देशभर में विरोध होने लगा। हजारों-लाखों उम्मीदवारों, अभिभावकों ने नीट का सोशल मीडिया समेत सड़क पर विरोध जताया।

मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स को लेकर एनटीए को आदेश जारी किए । जिसके बाद एनटीए ने नीट री-एग्जाम का आयोजन किया।

याचिकाओं में नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी री-टेस्ट कराने की याचिका को खारिज करते हुए एनटीए को नीट यूजी का रीवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का आदेश दे दिया।

बता दे रीवाइज्ड रिजल्ट में में उन बच्चों का नाम हटा दिया गया है। जिनपर परीक्षा में धांधली का आरोप था। ऐसे छात्रों की संख्या 155 थी।

जबकि इस लिस्ट में 1567 बच्चों को जोड़ा गया है। नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरत होता है।

ये खबर भी पढ़ें – Prabhat Jha Death: प्रभात झा का निधन, इन बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -spot_img