Homeन्यूजपोखरा से काठमांडू जा रही 42 लोगों से भरी बस नदी में...

पोखरा से काठमांडू जा रही 42 लोगों से भरी बस नदी में गिरी, अब तक 27 की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Nepal Bus Accident: पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय पर्यटकों की बस मुखलिसपुर के पास खाई में गिर गई।

गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल की बस में महाराष्ट्र के रहने वाले 42 यात्री सवार थे।

यूपी के गोरखपुर के रहने वाले चालक समेत 27 लोगों के मौत होने की खबर है।

इनमें एक बच्चा भी है। 15 लोग घायल हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर है।

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Nepal Bus Accident: सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी –

नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल सेना सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

सशस्त्र पुलिस बल (APF) के 45 जवानों की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है।

pokhra bus accident 2

23वीं बटालियन के लगभग 35 APF जवान रेस्क्यू चला रहे हैं।

नेपाल सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर मेडिकल टीम को लेकर काठमांडू से तनहुन के लिए उड़ान भर चुका है।

Nepal Bus Accident: CM योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान –

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल बस हादसे का संज्ञान लिया है।

सीएम योगी के निर्देश पर राहत आयुक्त जीएस नवीन ने नेपाल सरकार के अधिकारियों से बात की।

नेपाल में तैनात भारतीय पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट किया जा रहा है।

Nepal Bus Accident: महाराष्ट्र के थे यात्री –

pokhra bus accident 7

जानकारी के मुताबिक, केसरवानी ट्रेवल की दो बस और एक ट्रैवलर को चारु नामक शख्स ने बुक कराया था।

यहां से सभी गाड़ियों को प्रयागराज रेलवे स्टेशन भेजा गया, जहां से महाराष्ट्र के रहने वाले 110 पर्यटकों का ग्रुप चित्रकूट गया।

वहां से अयोध्या, लुम्बिनी होते हुए नेपाल के पोखरा पहुंचा था। शुक्रवार को सभी लोग काठमांडू जा रहे थे।

मुखलिसपुर के पास एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 42 लोग सवार थे।

Nepal Bus Accident: जुटाई जा रही है और जानकारी – 

pokhra bus accident 6

हादसे में गोरखपुर के पिपराइच, भगवानपुर (तुरवा) के रहने वाले चालक मुर्तुजा उर्फ मुस्तफा और महाराष्ट्र के रहने वाले 27 श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नेपाल में बस के खाई में गिरने की सूचना है। इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

चारु नाम के शख्स ने गोरखपुर में तरंग चौक स्थित केसरवानी ट्रैवेल्‍स के आफ‍िस पर जाकर बस की बुक‍िंग कराई थी।

सभी लोग प्रयागराज में बस पर सवार हुए थे। यहां से यह लोग पहले चित्रकूट गए।

इसके बाद कई अन्‍य स्‍थलों पर घूमते हुए नेपाल पहुंचे थे।

Nepal Bus Accident: पोखरा से काठमांडू के लिए निकली थी बस – 

pokhra bus accident 8

जिला पुलिस कार्यालय तनहून के डीएसपी दीप कुमार राय के अनुसार, यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस पोखरा से काठमांडू के लिए निकली थी।

बस पोखरा-मुग्लिन्ग मार्ग पर आबू खैरेनी के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित हो मर्स्यांगदी नदी में जा गिरी।

हादसे की सूचना पर नेपाल प्रहरी के जवान मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर की एक ट्रेवल एजेंसी की बताई जा है।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस नेता के आलीशान बंगले पर चला बुलडोजर, देखने के लिए जुट गई भीड़

- Advertisement -spot_img