Homeन्यूजमहालक्ष्मी मर्डर केस में नया खुलासा, अशरफ ने नहीं इस शख्स ने...

महालक्ष्मी मर्डर केस में नया खुलासा, अशरफ ने नहीं इस शख्स ने किए थे बॉडी के 59 टुकड़े

और पढ़ें

Mahalakshmi Murder Case: बेंगलुरु महालक्ष्मी मर्डर केस में नया एंगल सामने आया है।

इस हत्याकांड में जो खुलासा हुआ है उसने सभी को हैरान कर दिया है।

इस केस का मास्टरमाइंड अब तक अशरफ नाम के शख्स को माना जा रहा था।

लेकिन, अशरफ ने नहीं महालक्ष्मी के शव के 50 से ज्यादा टुकड़े नहीं किए थे।

महालक्ष्मी का हत्यारा मुक्तिरंजन रॉय नाम का शख्य है, जिसने आत्महत्या कर ली है।

महालक्ष्मी और मुक्तिरंजन का क्या था कनेक्शन?

बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस ने लोगों को जितना चौंकाया, उससे ज्यादा लोग अब इस हत्याकांड के आरोपी के सामने आने के बाद चौंक रहे हैं।

पुलिस ने सबसे पहले महालक्ष्मी के पति से पूछताछ की तो उसने आशंका जताई कि हत्याकांड में महालक्ष्मी का प्रेमी अशरफ शामिल हो सकता है।

अब कातिल की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही पुलिस का दावा है कि हत्यारा कोई और है।

महालक्ष्मी मर्डर केस के मुख्य आरोपी माने जा रहे 31 साल के मुक्तिरंजन रॉय ने सुसाइड कर लिया है।

मुक्तिरंजन की लाश पुलिस को ओडिशा में भद्रक जिले के धुसुरी में पेड़ से लटकी मिली है।

पुलिस यह भी दावा कर रही है कि हत्यारा महालक्ष्मी के साथ रिलेशनशिप में था।

दोनों एक-दूसरे को 2023‎ से जानते थे और एक ही मॉल में काम करते थे।

आरोपी ने डायरी में कबूली हत्या की बात

पुलिस को मुक्तिरंजन की एक डायरी मिली है जिसमें उसने महालक्ष्मी के मर्डर की बात कबूली है।

पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी कथित तौर पर मुक्तिरंजन पर शादी करने का दबाव बना रही थी।

दोनों की बीच इसी को लेकर बहस होती थी।

इस बात से नाराज होकर गुस्सैल स्वभाव के मुक्तिरंजन ने महालक्ष्मी की हत्या कर दी और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिये।

वहीं हत्या के बाद मुक्तिरंजन ने अपने छोटे भाई के सामने हत्या की बात कबूल की थी।

4 साल से पति से अलग रह रही थी महालक्ष्मी

महालक्ष्मी के भाई उक्कम सिंह ने बताया कि उनका परिवार नेपाल के कठंद राज्य के टीकापुर गांव का रहने वाला है।

30 साल पहले मम्मी-पापा काम के लिए बेंगलुरु आए और यहीं बस गए।

महालक्ष्मी की शादी नेलमंगला में रहने वाले हेमंत दास से हुई थी।

दोनों की 4 साल की एक बेटी भी है, जो हेमंत के साथ रहती थी।

लेकिन, महालक्ष्मी और हेमंत करीब 4 साल से अलग-अलग रह रहे थे।

हालांकि, दोनों का अभी तलाक नहीं हुआ था।

महालक्ष्मी अक्टूबर 2023 से बेंगलुरु में बसप्पा गार्डन के पास 5वीं क्रॉस पाइपलाइन रोड पर व्यालिकावल में किराए के मकान में रह रही थी।

घर से बदबू आने पर हुआ था मर्डर का खुलासा

20 सितंबर को तीन मंजिला मकान में 29 साल की महालक्ष्मी की लाश मिली थी।

उसके शव के 59 टुकड़े कर फ्रिज में रखे गए थे।

महालक्ष्मी के मर्डर का खुलासा तब हुआ जब उसकी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को लाश की सड़ने की बदबू आने लगी।

सूचना मिलने पर महालक्ष्मी की फैमिली पहुंची और दरवाजे का लॉक तोड़ा गया, तो देखा कि कमरे में खून बिखरा पड़ा था और जमीन पर कीड़े रेंग रहे थे।

घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, महालक्ष्मी की मां ने फ्रिज खोला तो अंदर बेटी का कटा सिर, पैर और डेडबॉडी के 59 से ज्यादा टुकड़े थे।

पुलिस ने महालक्ष्मी के परिवार को बताया था कि CCTV फुटेज में मर्डर की रात 2 लोग स्कूटी से महालक्ष्मी के घर आए थे।

पुलिस ने इस मामले में अशरफ नाम के हेयर ड्रेयर से भी पूछताछ की थी।

व्यालिकावल पुलिस ने रेफ्रिजरेटर जब्त कर फोरेंसिक जांच कराई।

शुरुआती जांच में पता चला है कि बॉडी के टुकड़े 19 दिनों से फ्रिज में बंद थे।

ये खबर भी पढ़ें – पहले ब्रा पहनकर सड़कों पर निकली, विवाद बढ़ने पर किया चैलेंज और अब मांगी माफी

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October