Homeन्यूजCM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP के पांच शहरों में खुलेंगे...

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP के पांच शहरों में खुलेंगे नए आयुर्वेदिक कॉलेज

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

New Ayurvedic Colleges In MP: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में आयुर्वेद चिकित्सा को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

सीएम डॉ. यादव ने ऐलान किया है कि नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे

।इसके साथ ही उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

सीएम यादव मंत्रालय में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ बात कर रहे थे।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि आयुर्वेदिक कॉलेजों की स्थापना में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।

साथ ही साथ आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने में जनजाति बहुल क्षेत्रों को प्राथमिकता में रखें।

यह भी पढ़ें – भोपाल जेल में अनोखा काम, बंदियों के हाथ में पेट्रोल पंप की कमान

New Ayurvedic Colleges In MP: इतने CAMO पदों पर होंगी भर्तियां –

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खजुराहो में योग संस्थान की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से निरंतर संपर्क में रहें।

इस समीक्षा बैठक में एमपी के आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि MPPSC से चयनित 543 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (AMO) के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष में 533 संविदा सीएएमओ (CAMO) की पदस्थापना भी की गई है।

आयुष शिक्षा के अंतर्गत सत्र 2023-24 में आयुर्वेद के दो नवीन विषय (स्त्री रोग प्रसूति तंत्र-उज्जैन एवं भोपाल महाविद्यालय तथा पंचकर्म-उज्जैन महाविद्यालय) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – छतरपुर पत्थरबाजी का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली जिला अदालत के सामने से गिरफ्तार

New Ayurvedic Colleges In MP: खुशीलाल कॉलेज के लिए फंड स्वीकृत –

पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद कॉलेज, भोपाल के सुदृढ़ीकरण के लिए 1999.86 लाख के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

यूनानी महाविद्यालय, भोपाल में 180 बिस्तरीय बालिका हॉस्टल का संचालन किया जा रहा है।

पिछले साल OPD/IPD में एक करोड़ 37 लाख मरीजों का इलाज और 2500 रोगियों की सर्जरी की गई।

वहीं, योगा वेलनेस केंद्र में नौ हजार 600 सत्रों का आयोजन किया गया। ये जानकारियां समीक्षा बैठक में सीएम को दी गईं।

यह भी पढ़ें – CM मोहन यादव बोले- भारत में रहना है तो श्रीराम-कृष्ण की जय कहना होगा

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October