Homeन्यूज3 अलग-अलग टॉवर, लाइब्रेरी-हॉस्पिटल और पार्किंग स्पेस भी, ऐसा है 150 करोड़...

3 अलग-अलग टॉवर, लाइब्रेरी-हॉस्पिटल और पार्किंग स्पेस भी, ऐसा है 150 करोड़ में बना ‘केशव कुंज’

और पढ़ें

RSS Office New Building: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश की राजधानी नई दिल्ली में अपना नया और भव्य कार्यालय बनवाया है।

RSS के नए दफ्तर ‘केशव कुंज’ की नई बिल्डिंग का इनॉगरेशन RSS चीफ मोहन भागवत ने किया।

आधुनिक सुविधाओं से लैस RSS का ये दफ्तर पौने चार एकड़ के एरिया में फैला है।

150 करोड़ की लागत से 12 मंजिला भव्य इमारत का निर्माण किया गया है।

संघ के नए भवन में तीन अलग-अलग टॉवर बनाए गए हैं, जिन्हें साधना, प्रेरणा और अर्चना नाम दिया गया है।

RSS के इस नए ऑफिस में कुल 300 रूम है, जिसमें ऑफिस, लाइब्रेरी, हॉस्पिटल और पार्किंग स्पेस भी है।

दावा किया जा रहा है कि यह खर्च 75 हजार से ज्यादा लोगों के योगदान से जुटाया गया है।

RSS चीफ ने किया ‘केशव कुंज’ की नई बिल्डिंग का इनॉगरेशन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को दिल्ली में संघ की नई बिल्डिंग ‘केशव कुंज’ का इनॉगरेशन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जितना भव्य भवन उतना भव्य कार्य करना है।

संघ का काम लगातार बढ़ रहा है और अब यह देशभर में तेजी से फैल रहा है।

हमारा लक्ष्य भारत को फिर से ‘विश्वगुरु’ बनाना है और हम इसे अपने जीवनकाल में जरूर देखेंगे।

इसके लिए हर स्वयंसेवक को निःस्वार्थ भाव से काम करना होगा।

दिल्ली देश का केंद्र है और यहां से संघ का मार्गदर्शन होता है, इसलिए इस नए कार्यालय की जरूरत महसूस की गई थी।

Mohan Bhagwat
Mohan Bhagwat

मोहन भागवत ने कहा कि संघ का दायरा कई स्तरों पर बढ़ रहा है, इसलिए हर स्वयंसेवक को निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा से काम करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ परिस्थितियां बदली हैं, लेकिन संघ के सिद्धांत और दिशा नहीं बदलनी चाहिए।

RSS का यह नया मुख्यालय संघ के बढ़ते प्रभाव और आधुनिक कार्यशैली को दर्शाता है।

आने वाले समय में यह संगठनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।

RSS Office Inauguration
RSS Office Inauguration

21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु में RSS की सालाना अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन होगा।

ये RSS का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय माना जाता है।

इस बैठक में RSS और इससे जुड़े संगठनों के 1500 से ज्यादा लोग भाग लेंगे।

बैठक में संगठनात्मक मामलों के अलावा दूसरे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी।

कई मामलों पर संघ का रुख दर्शाने वाले प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

बैठक में पार्टी अध्यक्ष सहित वरिष्ठ भाजपा नेता भी शामिल होंगे।

12 मंजिला 3 टावरों में 300 कमरे, बिल्डिंग में लाइब्रेरी और हेल्थ क्लिनिक 

RSS का दिल्ली स्थित मुख्यालय केशव कुंज अब नए और आधुनिक स्वरूप में तैयार हो गया है।

इस नई बिल्डिंग में 12 मंजिला इमारत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जहां संघ 1962 से कार्यरत है।

नया भवन 2018 में बनना शुरू हुआ था और आठ सालों के बाद इसका निर्माण पूरा हुआ।

गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे ने इसे डिजाइन किया है। बिल्डिंग को मॉडर्न और ओल्ड दोनों की तरह का लुक दिया गया है।

3.75 एकड़ में फैले 150 करोड़ की लागत से बनाए गए नए दफ्तर में 3 टावर है- साधना, प्रेरणा और अर्चना हैं।

पहले RSS कार्यालय केशव कुंज केवल 2 मंजिल का था, लेकिन अब इस बिल्डिंग में 300 कमरे और ऑफिस है।

यहां बनाई गई लाइब्रेरी में 8500 से ज्यादा किताबें हैं। बिल्डिंग में हाईटेक टेक्नीक का ऑडिटोरियम बनाया गया है।

बिल्डिंग के अंदर हनुमान मंदिर भी बनाया गया है।

मेन ऑडिटोरियम विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता अशोक सिंघल की स्मृति में बनाया गया है, जो अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य समर्थकों में से एक थे।

इसमें 463 लोग बैठ सकते हैं, जबकि दूसरे हॉल में 650 सदस्य बैठ सकते हैं।

इस बिल्डिंग में 5 बिस्तर वाला अस्पताल और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी है।

इलाके के गरीब तबके के लोग इस अस्पताल में इलाज कर सकेंगे।

साथ ही इस बिल्डिंग में 500 कारों के लिए पार्किंग स्पेस भी है।

यहां देखें ‘केशव कुंज’ RSS का नया और भव्य कार्यालय – 

- Advertisement -spot_img