Homeन्यूजरेलवे ने खोली राहुल गांधी की पोल, मुलाकात के लिए खुद ही...

रेलवे ने खोली राहुल गांधी की पोल, मुलाकात के लिए खुद ही बाहर से लाए थे लोको पायलट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Railway exposed Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में करीब 50 लोको पायलट से मुलाकात की थी और उनकी परेशानियों के बारे में जाना। इसे लेकर अब रेलवे का जो बयान आया है वो बेहद चौंकाने वाला है।

रेलवे की लॉबी से नहीं थे लोको पायलट

रेलवे के पीआरओ दीपक कुमार ने कहा, ‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जिन क्रू सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर चर्चा की, वे उनके लॉबी से नहीं थे।’

8 कैमरामैन के साथ पहुंचे थे राहुल

रेलवे के मुताबिक, राहुल गांधी 8 कैमरामैन के साथ नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे थे। ऐसा लग रहा था कि वे स्टेशन पर फिल्म या रील बना रहे हैं।

 ऐसा लगा फिल्म की शूटिंग हो रही है

दीपक कुमार ने कहा कि रेलवे द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि राहुल अपने साथ कुछ कैमरामैन लेकर आए थे और रील बनाते हुए देखे गए हैं। वहीं एक स्टाफ का कहना है कि वह राहुल गांधी के निरीक्षण को फिल्म की शूटिंग समझकर देखने पहुंचे थे।

Rahul Gandhi loco pilot
Rahul Gandhi loco pilot

ये भी पढ़ें- MP: Ex CM शिवराज का एक और फैसला बदलेगी मोहन सरकार, जानिए पूरा मामला

BJP ने उठाए सवाल

रेलवे का बयान सामने आने के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘ऐसा लगता है कि तीसरी बार असफल हुए राहुल गांधी दोपहर में लोको पायलटों से मिलने गए, उनके साथ आठ कैमरामैन और एक निर्देशक भी थे। आप उनकी गिनती कर सकते हैं।

इससे भी ज़्यादा अजीब बात यह है कि वे रियल लोको पायलटों से नहीं मिले। पूरी संभावना है कि वे पेशेवर अभिनेता थे, जिन्हें उनकी टीम ने बुलाया था।’

क्या है पूरा मामला

बीते रोज जब राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘नई दिल्ली में देश भर से आए 50 लोको पायलटों से मुलाकात की।

रोज हजारों ट्रेन यात्रियों की ज़िम्मेदारी होती है इनके कंधों पर मगर, देश के यातायात की ये रीढ़ सरकार की उपेक्षा और अन्याय का शिकार हैं।

Rahul Gandhi, loco pilot
Rahul Gandhi, loco pilot

ये बिना उचित आराम और सम्मान के काम करने पर विवश हैं। हमने उनकी समस्याएं सुनकर उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।’

ये भी पढ़ें- कॉलेज परीक्षा बनी मजाक, SDM की जांच में सामूहिक नकल का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

- Advertisement -spot_img