Homeन्यूजमहाकाल मंदिर में शुरू हुई नए साल की तैयारियां, पुलिस ने भक्तों...

महाकाल मंदिर में शुरू हुई नए साल की तैयारियां, पुलिस ने भक्तों के लिए की ये व्यवस्था

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ujjain Mahakal Darshan: नए साल के मौके पर हर साल लाखों भक्त महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन जाते हैं।

इस वजह से मंदिर परिसर में काफी भीड़ हो जाती है।

मगर इस साल इस भीड़ से निपटने के लिए उज्जैन पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताकि भक्तों को कोई समस्या न हो।

10 लाख लोगों के आने की उम्मीद

मंदिर प्रशासन को उम्मीद है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को महाकालेश्वर के दर्शन के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं।

सीसीटीवी और ट्रोन से रखी जाएगी नजर

भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस अभी से पूरी तरह मुस्तैद है और मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी गड़बड़ होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।

Ujjain Mahakal VIP Darshan
Ujjain Mahakal VIP Darshan

प्रशासन ने बनाया पार्किंग का प्लान

यातायात पुलिस ने 12 मार्गों को प्रतिबंधित करने की तैयारी कर ली है। इसलिए श्रद्धालु पार्किंग प्लान समझकर ही आएं, ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो।

वहीं, 11 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। मंदिर क्षेत्र के प्रेशर पांइट भी मार्क किए गए हैं।

ये प्लान 30 तारीख से लागू हो सकता है।

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

यातायात डीएसपी विक्रम कनपुरिया व दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि इंदौर, देवास एवं मक्सी की ओर से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर पुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग एवं भील समाज धर्मशाला पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।

पार्किंग भर जाने के बाद हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं इम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे।

इसी प्रकार बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे, भेरूपुरा तिराहे के पास, नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावडी, रातड़िया रोड से कार्तिक मेला मैदान व तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।

आगर से आने वाले वाहन जूना सोमवारिया से सदावल मार्ग पर राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।

डीएसपी परिहार के अनुसार महाकाल मंदिर व आसपास के क्षेत्रों की पार्किंग भरने के पश्चात प्रशांति धाम चौराहा के पास और शनि मंदिर मैदान इमरजेंसी पार्किंग के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।

Ujjain Mahakal VIP Darshan

इन मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन

हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश 31 दिसंबर की शाम चार बजे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट की ओर, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की ओर, भूखी माता टर्निंग से नृसिंहघाट की तरफ वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

दौलतगंज से लोहे का पुल तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।

पार्किंग से निकास मार्ग

कर्कराज, भील समाज, नृसिंह घाट पार्किंग में जिन वाहनों को खड़ा किया जाएगा।

नृसिंह घाट से भूखी माता होकर लालपुल टी से चिंतामन ब्रिज होते हुए इंदौर, भोपाल व देवास की ओर जा सकेंगे।

चारधाम मंदिर पार्किंग से वाहन जयसिंहपुरा से लालपुल टी होते हुए चिंतामन ब्रिज का उपयोग कर बाहर जाएंगे।

हरिफाटक चौराहा के पास इम्पीरियल होटल के पीछे एवं मन्नत गार्डन पार्किंग से वाहन वाकणकर ब्रिज होते हुए दाउदखेड़ी की तरफ से बाहर जा सकेंगे।

हरिफाटक ब्रिज के नीचे खड़े होने वाले वाहन नीलगंगा चौराहा से शास्त्री नगर, सिंधी कालोनी, नानाखेड़ा चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

Ujjain, Mahakal Temple, Bhasma Aarti, VIP arrangements for common devotees,
Ujjain Mahakal VIP Darshan

टू व्हीलर वाहन पार्किंग

इंदौर, देवास, मक्सी रोड से आने वाले दो पहिया वाहन हरिफाटक चौराहे से आगे नहीं जाएंगे।

वाहनों को मन्नत गार्डन एवं वाकणकर ब्रिज की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।

बड़नगर, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया वाहनों को कार्तिक मेला मैदान व क्षेत्रीय तेली समाज के बगल में मैदान एवं गुरुद्वारा की भूमि पर पार्क कराया जाएगा।

- Advertisement -spot_img