Homeन्यूजNHAI ने अपने ही वकील को थमाया नोटिस, कोर्ट में कहा था-...

NHAI ने अपने ही वकील को थमाया नोटिस, कोर्ट में कहा था- लोग जल्दी निकलते ही क्यों हैं?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

NHAI Bypass Traffic Controversy: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाल ही में अपने ही वकील को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह कदम इंदौर-देवास बायपास पर लगने वाले भीषण जाम को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में दिए गए विवादास्पद तर्कों के बाद उठाया गया है।

दरअसल, NHAI की वकील ने कोर्ट में कहा था कि “लोग बिना काम के इतनी जल्दी क्यों निकलते हैं? जाम तो लगेगा ही!”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया और NHAI की काफी आलोचना हुई।

NHAI ने वकील को नोटिस क्यों भेजा?

विवाद बढ़ने के बाद NHAI ने अपनी वकील को नोटिस भेजकर उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है।

NHAI ने कहा कि “यह वकील का निजी विचार था, NHAI का आधिकारिक बयान नहीं।”

हालांकि, कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि सरकारी वकील कोर्ट में विभाग की मंजूरी के बाद ही बयान देते हैं।

हाईकोर्ट में क्या हुआ था?

इंदौर-देवास बायपास पर लगातार जाम की समस्या को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

इसकी सुनवाई के दौरान NHAI की वकील अनीता शर्मा ने कहा कि:

  • “लोग मॉल, होटल और गार्डन जाने के लिए बायपास का उपयोग करते हैं, इसलिए जाम लगता है।”

  • “बायपास के आसपास मॉल, रेस्टोरेंट और मैरिज गार्डन बन गए हैं, जिससे ट्रैफिक बढ़ गया है।”

हाईकोर्ट ने इन तर्कों को खारिज करते हुए कहा कि “हमने खुद इस जाम को देखा है, यह एक गंभीर समस्या है।”

कोर्ट ने NHAI को एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का आदेश दिया।

madhya pradesh, Indore Dewas bypass traffic, Indore Dewas traffic jam, NHAI notice to lawyer, Indore Devas bypass traffic jam, High Court, hearing on traffic jam, NHAI lawyer, NHAI lawyer controversy, Dewas bypass congestion issue, Bypass jam, flyover, service road
NHAI Issued Notice to Own Lawyer

इंदौर-देवास बायपास जाम की असली वजह क्या है?

इस बायपास पर जाम की मुख्य वजह अर्जुन बड़ौदा में बन रहा फ्लाईओवर है, जिसका काम धीमी गति से चल रहा है।

सर्विस रोड खराब होने के कारण वाहनों को भारी परेशानी हो रही है। पिछले साल बारिश के दौरान भी यहां जाम की स्थिति बनी थी।

27-28 जून को तो लोगों को 48 घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा था।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जाम के कारण तीन लोगों की मौत भी हो गई, हालांकि NHAI ने इन खबरों को गलत बताया है।

madhya pradesh, Indore Dewas bypass traffic, Indore Dewas traffic jam, NHAI notice to lawyer, Indore Devas bypass traffic jam, High Court, hearing on traffic jam, NHAI lawyer, NHAI lawyer controversy, Dewas bypass congestion issue, Bypass jam, flyover, service road
NHAI Issued Notice to Own Lawyer

NHAI का बचाव और आगे की कार्रवाई

NHAI ने कहा है कि:

  • ट्रैफिक डायवर्जन की मरम्मत कर ली गई है।

  • जाम से होने वाली मौतों की खबरें गलत हैं।

  • सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें।

हालांकि, स्थानीय लोग और याचिकाकर्ता NHAI के इन दावों से सहमत नहीं हैं।

अब देखना होगा कि हाईकोर्ट इस मामले में आगे क्या फैसला लेता है और NHAI किस तरह इस समस्या का समाधान करता है।

ये खबर भी पढ़ें-

इंदौर-देवास हाईवे पर 32 घंटे के जाम ने ली 3 जानें, NHAI की लापरवाही पर सवाल

- Advertisement -spot_img