Homeन्यूजNHM संव‍िदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी संघ ने दिया धरना, सरकार के सामने रखी...

NHM संव‍िदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी संघ ने दिया धरना, सरकार के सामने रखी ये मांगें

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

NHM Contract Health Employees strike: भोपाल। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (NHM Contract Health Employees Union) ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित एचएम कार्यालय (HM Office) के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन कर रहे इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि हम अपने आप को शोषित महसूस कर रहे हैं।

कई सरकार बदली, लेकिन हमें अभी तक नियमित नहीं किया गया है। इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि हमारा वेतन भी नहीं बढ़ाया जा रहा है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संविदा कर्मचारियों के लिए 2023 में संविधान नीति बनाई गई थी।

लेकिन, इसका फायदा अभी तक नहीं मिला है। ठक्कर ने कहा कि यहां आकर अनुकंपा नियुक्ति की मांग भी सरकार के सामने रखी गई है।

NHM Contract Health Employees strike: मंदसौर जिले की स्वास्थ्यकर्मी प्रमिला परमार की बेटी भी इस धरना-प्रदर्शन में शामिल हुईं।

प्रमिला की मृत्यु के बाद उनकी बेटी निशा परमार का कहना है कि मां की जगह पर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

अपने परिवार में वह इकलौती हैं जिसका भरण-पोषण मामा करते हैं और मां की मौत के बाद सरकार से भी कोई मदद नहीं मिली है।

एचएम कार्यालय के पास दिव्यांग संविदा कर्मचारियों की श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई।

NHM Contract Health Employees strike: सोमवार को प्रदेश के करीब 70 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एचएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

इसके साथ ही उन्‍होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो व्यापक पैमाने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदेश के करीब 32 हजार से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एनएचएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

दोपहर में प्रदर्शनकारी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एचएम कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के करीब 32 हजार से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मी सामूह‍िक अवकाश पर रहे।

इस कारण स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं और लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि सामूहिक अवकाश पर होने की वजह से कई स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं पहुंचे।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October