NIA Arrested Naxal Bandra Tati: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सलियों की कमर तोड़ने की मुहिम में जुटे सुरक्षाबलों और केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता रंग ला रही है।
प्रदेश के बस्तर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एनआईए ने बीते साल सुरक्षाबलों के 10 जवानों की जान लेने वाला खूंखार नक्सली बांद्रा ताती को गिरफ्तार कर लिया।
एनआईए ने बस्तर जिले के अरनपुर इलाके में छापेमारी कर खूंखार नक्सली बांद्रा ताती को दबोचने में सफलता हासिल की।
बता दें कि 23 अप्रैल 2023 को बांद्रा ताती ने घात लगाकर धमाका किया था, जिसमें सुरक्षाबलों के 10 जवानों की जान चली गई थी।
NIA Arrested Naxal Bandra Tati: बासागुडा और नैमेड से भी 8 नक्सली गिरफ्तार –
राजपेंटा और सारकेगुडा में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
सुरक्षाबलों के वहां से गुजरने के दौरान रोड किनारे 3-4 लोग भागने लगे।
इन लोगों को रोड ओपनिंग और सुरक्षा व्यवस्था में लगे पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नागेश बोडडूगुल्ला मासा हेमला, सन्नू ओयाम लेमाम छोटू बताए।
जब इन लोगों की तलाशी ली गई तो इनके पास से थैले में एक कुकर बम, एक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, दवाइयां एवं माओवादी साहित्य बरामद किया गया।
इन नक्सलियों से जब उक्त सामग्रियों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
NIA Arrested Naxal Bandra Tati: नैमेड इलाके में मुसालूर के जंगल में भी पकड़े गए 4 नक्सली –
डीआरजी एवं थाना नैमेड़ की संयुक्त कार्रवाई में मुसालूर के जंगल से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
इन पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री व नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया।
पकड़े गए नक्सलियों के नाम शंकर पूनेम (आरपीसी), बदरू अवलम ऊर्फ बोडडा (मोसला आरपीसी सदस्य), सन्नू पोयाम ऊर्फ संदीप (दुरधा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए-सेक्शन कमाण्डर) कमलू हेमला (दुरधा आरपीसी जन मिलिशिया सदस्य) बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – भोपाल: जंगल में खड़ी लावारिश कार से निकला 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश भी मिले