HomeTrending Newsपहलगाम पहुंचे NIA चीफ: 3D मैपिंग से मिलेंगे नए सुराग, हमले के...

पहलगाम पहुंचे NIA चीफ: 3D मैपिंग से मिलेंगे नए सुराग, हमले के डर से पाकिस्तान ने उठाए ये कदम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

NIA Investigation In Pahalgam: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जांच अभी भी जारी है।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकी हमले की गहन जांच शुरू कर दी है।

NIA चीफ सदानंद दाते (NIA chief Sadanand Date) गुरुवार को पहलगाम पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

यहां 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को मार डाला था।

NIA की टीम करेगी 3D मैपिंग

NIA की टीम अब घटनास्थल की 3D मैपिंग करेगी, ताकि हमले से जुड़े हर सुराग को समझा जा सके।

इससे यह पता चल सकेगा कि आतंकी कहां से आए थे, किस रास्ते से भागे और उन्होंने हमले से पहले किन जगहों पर निगाहें गड़ाई थीं।

आतंकियों ने 4 जगहों पर की थी रेकी

सूत्रों के मुताबिक, हमले से पहले आतंकियों ने 4 अलग-अलग जगहों पर रेकी की थी।

इनमें बायसरन घाटी, अरु वैली, बेताब वैली और एक स्थानीय एम्यूजमेंट पार्क शामिल हैं।

NIA को बायसरन घाटी से 40 कारतूस भी बरामद हुए हैं, जो हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों से मेल खाते हैं।

Pahalgam Attack, NIA Investigation, NIA Chief, Pakistan installed jammers, Pakistan scared,
NIA In Pahalgam

अलर्ट मोड पर इंडियन नेवी

इसी बीच खबर आई है कि इंडियन नेवी ने वॉरशिप को अलर्ट पर रखा है।

पिछले दिनों अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग की प्रैक्टिस की गई।

गुजरात के नजदीक कोस्ट गार्ड की भी तैनाती की गई है।

पाकिस्तान को हमले का डर

भारत ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिससे पाकिस्तानी सरकार और सेना खौफजदा हो गई है।

पाकिस्तान सरकार ने आनन-फानन में कई कदम उठाए हैं।

pakistan accuse india, balochistan train hijack, pakistan train hijack, train hijack india connection
Shehbaz Sharif

पाकिस्तान की डरपोक हरकतें

एयरस्पेस में जैमर लगाए:

भारतीय वायुसेना के हमले के डर से पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस में जैमर सिस्टम लगा दिए हैं, ताकि भारतीय लड़ाकू विमान उनके हवाई क्षेत्र में प्रवेश न कर सकें।

चीन का मिसाइल सिस्टम तैनात:

पाकिस्तान ने चीन से खरीदे गए एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भी सक्रिय कर दिया है।

इंटरनेशनल बॉर्डर से हटाए थे झंडे

पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियों से झंडे हटा दिए थे। लेकिन आज फिर से झंडे लगा दिए हैं।

Pahalgam Attack, NIA Investigation, NIA Chief, Pakistan installed jammers, Pakistan scared,
NIA In Pahalgam

ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई:

पाकिस्तान को भारत के समुद्री हमले का डर सता रहा है, इसलिए उसने ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी है।

ISI चीफ को NSA बनाया:

तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है।

भारत ने पाकिस्तानी विमानों पर प्रतिबंध लगाया

इससे पहले भारत ने 23 मई तक पाकिस्तानी विमानों को अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया है।

पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी मदद, भारत को दी चेतावनी

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो से बात करके भारत पर “जिम्मेदारी से काम लेने” का दबाव बनाने की गुहार लगाई।

हालांकि, अमेरिका ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए साफ कहा कि “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है।”

Donald Trump, tariff, US President, tariff on medicines, impact of tariff on India, Indian pharma companies
Trump

लगातार सातवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना ने लगातार सातवें दिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।

ये खबर भी पढ़ें-

मुसलमानों और कश्मीरियों पर क्या बोलीं पहलगाम हमले में मारे गए नेवी अफसर विनय की पत्नी हिमांशी

- Advertisement -spot_img