NIA Investigation In Pahalgam: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जांच अभी भी जारी है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकी हमले की गहन जांच शुरू कर दी है।
NIA चीफ सदानंद दाते (NIA chief Sadanand Date) गुरुवार को पहलगाम पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यहां 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को मार डाला था।
NIA की टीम करेगी 3D मैपिंग
NIA की टीम अब घटनास्थल की 3D मैपिंग करेगी, ताकि हमले से जुड़े हर सुराग को समझा जा सके।
#WATCH | NIA DG reaches J&K’s Pahalgam, as the agency investigates the 22nd April terror attack on tourists pic.twitter.com/4y42KI6rCr
— ANI (@ANI) May 1, 2025
इससे यह पता चल सकेगा कि आतंकी कहां से आए थे, किस रास्ते से भागे और उन्होंने हमले से पहले किन जगहों पर निगाहें गड़ाई थीं।
आतंकियों ने 4 जगहों पर की थी रेकी
सूत्रों के मुताबिक, हमले से पहले आतंकियों ने 4 अलग-अलग जगहों पर रेकी की थी।
इनमें बायसरन घाटी, अरु वैली, बेताब वैली और एक स्थानीय एम्यूजमेंट पार्क शामिल हैं।
NIA को बायसरन घाटी से 40 कारतूस भी बरामद हुए हैं, जो हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों से मेल खाते हैं।

अलर्ट मोड पर इंडियन नेवी
इसी बीच खबर आई है कि इंडियन नेवी ने वॉरशिप को अलर्ट पर रखा है।
पिछले दिनों अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग की प्रैक्टिस की गई।
गुजरात के नजदीक कोस्ट गार्ड की भी तैनाती की गई है।
पाकिस्तान को हमले का डर
भारत ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिससे पाकिस्तानी सरकार और सेना खौफजदा हो गई है।
पाकिस्तान सरकार ने आनन-फानन में कई कदम उठाए हैं।

पाकिस्तान की डरपोक हरकतें
एयरस्पेस में जैमर लगाए:
भारतीय वायुसेना के हमले के डर से पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस में जैमर सिस्टम लगा दिए हैं, ताकि भारतीय लड़ाकू विमान उनके हवाई क्षेत्र में प्रवेश न कर सकें।
चीन का मिसाइल सिस्टम तैनात:
पाकिस्तान ने चीन से खरीदे गए एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भी सक्रिय कर दिया है।
इंटरनेशनल बॉर्डर से हटाए थे झंडे
पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियों से झंडे हटा दिए थे। लेकिन आज फिर से झंडे लगा दिए हैं।

ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई:
पाकिस्तान को भारत के समुद्री हमले का डर सता रहा है, इसलिए उसने ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी है।
ISI चीफ को NSA बनाया:
तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है।
भारत ने पाकिस्तानी विमानों पर प्रतिबंध लगाया
इससे पहले भारत ने 23 मई तक पाकिस्तानी विमानों को अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया है।
पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।

पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी मदद, भारत को दी चेतावनी
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो से बात करके भारत पर “जिम्मेदारी से काम लेने” का दबाव बनाने की गुहार लगाई।
हालांकि, अमेरिका ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए साफ कहा कि “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है।”

लगातार सातवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना ने लगातार सातवें दिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।