Gaumutra In Garba Pandal: इंदौर। इंदौर में गैर हिंदुओं को गरबा पंडाल में एंट्री से रोकने के लिए भाजपा इंदौर जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने अजीबोगरीब आइडिया दिया है।
चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा पंडाल में आने वाले हर शख्स को गौमूत्र पिलाया जाए।
हालांकि, भाजपा जिला अध्यक्ष के इस बयान के बाद विपक्षी दल कांग्रेस हमलावर हो गई है।
कांग्रेस ने इसे सांप्रदायिक ध्रवीकरण के उद्देश्य से दिया गया बचकाना बयान बताया है।
Gaumutra In Garba Pandal: मीडिया से बातचीत में कही ये बात –
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गरबा माता की आराधना है।
इसमें ज्यादा से ज्यादा से लोग सम्मिलित होने चाहिए। हमारी बहन-बेटियां माता की आराधना करती हैं।
समय-समय पर ऐसी खबर आती रहती है कि कुछ लोग ऐसे सम्मिलित हो जाते हैं, जिसे लेकर चर्चा होती है।
इसलिए उनका मानना है और वे आह्वान करना चाहते हैं कि हम पंडालों में प्रसाद वितरण करते हैं तो हमें प्रसाद स्वरूप गौमूत्र देना चाहिए।
जो भी पंडाल में एंट्री करे उसे पहले गौमूत्र पिलाया जाए, तभी पंडाल में आने दिया जाए।
Gaumutra In Garba Pandal: गौमूत्र पिलाकर ही दें गरबा पंडाल में एंट्री –
उन्होंने कहा कि उनका गरबा आयोजकों से अनुरोध है कि गौमूत्र पिलाकर ही गरबा पंडालों में एंट्री दी जाए।
जो हिंदू होगा, वह ही गौमूत्र पिएगा, नहीं पीने का तो सवाल ही नहीं उठता है।
Gaumutra In Garba Pandal: कांग्रेस ने बताया सांप्रदायिकता भड़काने वाला बयान –
भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संतोष गौतम ने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष का बचकाना बयान है।
सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के उदेश्य से ऐसे बयान दिए जाते हैं। भाजपा से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है।
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी फेल हो रही है। बौखलाये हुए भाजपा नेता अपने बचाव में इस तरह की बाते करते हैं।
हिंदू होने का सर्टिफिकेट देने का इस तरह से किसी भाजपा जिला अध्यक्ष को अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें – CCTV में कैद हुई गैंगवार, गुंडों ने चाचा-भतीजे को घेरकर मारे चाकू