Homeन्यूजसमय पर मिल जाता इलाज तो बच जाती बुजुर्ग की जान, गांव...

समय पर मिल जाता इलाज तो बच जाती बुजुर्ग की जान, गांव से 10 किमी दूर है अस्पताल

और पढ़ें

Woman Died On The Way: आज भी मध्यप्रदेश के कई गांवों में सड़क जैसी मूलसुविधा नहीं है।

जिसके कारण आए दिन ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

हाल ही में खरगोन जिले के एक गांव में समय पर इलाज ना मिलने पर बुजुर्ग महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।

बीमार बुजुर्ग महिला ने रास्ते में ही तोड़ा दम

खरगोन के देवगढ़ गांव में करीब 600 लोग रहते हैं।

गांव में सड़क की सुविधा नहीं होने के ग्रामीण हर रोज परेशान होते हैं।

हाल ही में एक घटना सामने आई, जिसमें समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

पूरा मामला बड़वाह विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़की चौकी का है।

60 साल की बुजुर्ग किरपाल वारिया गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं।

रास्ता नहीं होने की वजह से कोई वाहन गांव तक नहीं आ पाता है।

ऐसे में ग्रामीण कपड़े की झोड़ी में बीमार बुजुर्ग को लेटाकर इलाज के लिए ले जा रहे थे।

लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।

गांव से करीब 10 किमी दूर है अस्पताल

पहाड़ी इलाका होने की वजह से देवगढ़ गांव में आज तक पक्का रास्ता नहीं बन पाया है।

इस गांव से अस्पताल करीब 10 किमी दूर है।

खराब रास्ता होने के कारण कोई वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाता है।

बीमार को अस्पताल तक ले जाने में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है।

कई बार तो समय पर इलाज ना मिलने का कारण जान से हाथ धोना पड़ जाता है।

अपनी समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार नई सड़क बनवाने की मांग कर चुके हैं।

गांव के सरपंच ने बताया कि लंबे समय से मार्ग बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ग्रामीण बीमार बुजुर्ग महिला को कपड़े की झोली में लेटाकर अस्पताल तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे।

लेकिन, समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण रास्ते में ही उनकी जान चली गई।

गांव तक के लिए रास्ता होता तो यहां एंबुलेंस पहुंच पाती और बुजुर्ग महिला की जान बच सकती थी।

ये खबर भी पढ़ें – सांसद के कार पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बची जान

- Advertisement -spot_img