FIR For Nursing Scam: भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार और तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर हमला तेज कर दिया है।
नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए भोपाल के अशोका गार्डन थाने पहुंचे।
कांग्रेस के ये नेता और कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन देना चाहते थे।
कांग्रेस के इस हल्लाबोल प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने ऐहतियातन अशोका गार्डन थाने के आसपास बैरिकेडिंग कर ली थी और अतिरिक्त पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया था।
पुलिस द्वारा इस तरह से रोके जाने पर प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए।
शोर-शराबे और हंगामे के बीच जैसे-तैसे कांग्रेस नेताओं ने मंत्री सारंग के खिलाफ कार्रवाई (FIR For Nursing Scam) की मांग का ज्ञापन पुलिस को सौंपा और सभी नेता थाने से बाहर निकल आए।
दूसरी तरफ, भाजपा ने थाने में बने मंदिर में ही सुंदरकांड का आयोजन किया जिसमें शामिल होने पहुंचीं महिलाएं और कार्यकर्ता हाथों में उमंग सिंघार और हेमंत कटारे के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिए थे।
जैसे ही कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन थाने के पास चौराहे पर पहुंचा, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया और भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।
इसके कारण भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव हुआ। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कटआउट और तख्तियां फेंकना चालू कर दिया। टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया।
पुलिस ने कहा – कांग्रेस ने दिया FIR का आवेदन
एसीपी मयूर खंडेलवाल के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं ने नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
इस मामले में जांच करके फैसला लिया जाएगा जबकि थाने में सुंदरकांड पर उन्होंने कहा कि यहां बने मंदिर पर पहले भी ऐसे आयोजन होते रहे हैं।
दो दिन पहले टीटीनगर थाने पहुंचे थे कांग्रेस नेता
बता दें कि दो दिन पहले मंगलवार को भी कांग्रेस नेता मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर (FIR For Nursing Scam) दर्ज कराने टीटीनगर थाने पहुंचे थे।
तब पुलिस ने पहले जांच करने की बात कहकर आवेदन ले लिया था, लेकिन बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
इन सबके बीच ही मंत्री सारंग के समर्थन में कुछ महिलाएं वहां पहुंचीं और उन्होंने सांरग के समर्थन में और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी।