मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री और भाजपा की तेजतर्रार नेत्री इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने अपनी टिप्पणी में ना सिर्फ अभद्र भाषा का उपयोग किया ,बल्कि समाज विशेष को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस ने इमरती देवी की शिकायत पर उक्त कार्रवाई की है।
डबरा सिटी थाना अंतर्गत मीट मार्केट क्षेत्र में रहने वाले लल्ला उर्फ सुमित बाथम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की थी। मामला जब भाजपा नेत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने डबरा सिटी थाने में शिकायती आवेदन दिया था।
ये भी पढ़ें- MP में केरला स्टोरीः BSF की दो महिला प्रशिक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
पुलिस ने आवदेन में की गई शिकायत की तस्दीक करने के बाद आरोपी लल्ला बाथम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी लज्जा भंग करने, SC/ST एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करके की गई है।
पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि आरोपी से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है जिसमें इमरती देवी को लेकर वायरल पोस्ट है। इस पोस्ट में बेहद अभद्र और अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया है, जिसके चलते आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है।
ये भी पढ़ें- दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी के खिलाफ SC-ST एक्ट में मामला दर्ज