Obscene Dance At Rani Kamlapati Statue: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति की मूर्ति के सामने अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद गरमाता जा रहा है।
भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने वीरांगना रानी की प्रतिमा के सामने अश्लील और आपत्तिजनक गाने पर डांस करने वाले युवक पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट यानी NSA लगाने की मांग की है।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र को ज्ञापन सौंपते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल में छोटे तालाब पर स्थित रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने खड़े होकर अश्लील डांस करने वाले आरोपित के खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्रवाई की जाए।
ताक आगे से कोई भी भोपाल के गौरवशाली इतिहास से जुड़ीं हस्तियों, महापुरुषों की प्रतिमाओं के साथ खिलवाड़ न करें।
Obscene Dance At Rani Kamlapati Statue: पुलिस ने दर्ज किया मामला –
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।
रील बनाने के चक्कर में आजकल के युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं।
लेकिन, युवा क्यों नहीं सोचते कि उन्हें सस्ती शोहरत तो मिल जाएगी।
लेकिन, उसकी कीमत कहीं बुलडोजर एक्शन के तौर पर न चुकानी पड़ जाए।
ये भी पढ़ें– कौन है शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल, जो बनेंगी कार्तिकेय की दुल्हन
Obscene Dance At Rani Kamlapati Statue: 23वीं बटालियन में पदस्थ है संदेही –
मामले को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि संदेही युवक को पकड़ लिया है।
वह 23वीं बटालियन का है। थाने में पूछताछ की जा रही है।
उसका चेहरा डांस करने वाले व्यक्ति से मिलता जुलता है। वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंं – पत्नी को नदी दिखाने ले गया पति और उसी में दे दिया धक्का, फिर किया ढूंढने का नाटक