Homeन्यूजकटक में 36 घंटे का कर्फ्यू: दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई थी...

कटक में 36 घंटे का कर्फ्यू: दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई थी सांप्रदायिक झड़प, VHP ने किया बंद का आह्वान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Odisha Cuttack Curfew:ओडिशा के कटक शहर में 5 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं।

स्थिति पर काबू पाने के लिए रविवार रात 10 बजे से 36 घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

यह कर्फ्यू शहर के 13 थाना क्षेत्रों में प्रभावी है।

साथ ही, अफवाहों को रोकने के लिए रविवार शाम 7 बजे से इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

इन प्रतिबंधों को सीएमसी, सीडीए और बयालिश मौजा इलाके में लागू किया गया है।

आइए जानते हैं क्या हुआ था कटक में और कैसे भड़की हिंसा…

दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प

रविवार रात करीब 1:30 बजे कटक के दरागाबाजार इलाके से निकली दुर्गा विसर्जन की शोभायात्रा हाती पोखरी क्षेत्र से गुजर रही थी।

पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ स्थानीय निवासियों ने जुलूस में बज रहे तेज आवाज वाले म्यूजिक का विरोध किया।

यह विवाद जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गया।

दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी और बोतलें फेंकी जाने लगीं, जिससे कई लोग घायल हो गए।

घायलों में शहर के डीसीपी (खिलाड़ी) ऋषिकेश ज्ञानदेव भी शामिल हैं।

रविवार शा इस घटना में कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे

हिंसा भड़कने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

भीड़ ने आक्रोश में कई वाहनों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया तथा शहर में कम से कम 10 स्थानों पर आगजनी की कोशिश की।

अग्निशमन दल को भी अपना काम करते समय पत्थरबाजी का सामना करना पड़ा।

SMS Hospital, SMS Hospital fire, Jaipur Hospital fire, Sawai Man Singh Hospital, SMS Hospital fire Jaipur, Trauma Centre fire, ICU fire, patients died, Rajasthan news, Jaipur

6 संदिग्ध गिरफ्तार

इस हिंसा के कारण विसर्जन का काम लगभग तीन घंटे तक ठप रहा।

बाद में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच विसर्जन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई और सुबह 9:30 बजे तक सभी मूर्तियों का विसर्जन पूरा कर लिया गया।

अब तक इस मामले में 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है और शहर में 60 प्लाटून अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

विश्व हिंदू परिषद ने किया बंद का आह्वान

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने प्रशासन पर नियंत्रण न रख पाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश

पूरे शहर में पुलिस अलर्ट मोड पर है और लगातार सड़कों पर गश्त कर रही है।

पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह ने स्पष्ट किया है कि हिंसा भड़काने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे गैर-जरूरी कामों के लिए घरों से बाहर न निकलें और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को सीमित करें।

हालांकि, आवश्यक सेवाओं जैसे कि अस्पताल, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और किराना दुकानों को कर्फ्यू से छूट दी गई है।

सभी सरकारी कार्यालय और एससीबी मेडिकल कॉलेज खुले हैं।

प्रशासन ने स्थिति की निरंतर समीक्षा करते हुए कर्फ्यू को घटाने या बढ़ाने का अधिकार भी सुरक्षित रखा है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया।

वहीं, विपक्षी दल बीजेडी के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है।

SMS Hospital, SMS Hospital fire, Jaipur Hospital fire, Sawai Man Singh Hospital, SMS Hospital fire Jaipur, Trauma Centre fire, ICU fire, patients died, Rajasthan news, Jaipur

नवीन पटनायक ने की शांति की अपील

इस तनावपूर्ण माहौल के बीच विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शहर में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता जताई है।

फिलहाल, इंटरनेट सेवाओं को सोमवार शाम 7 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

पुलिस और प्रशासन का पूरा ध्यान स्थिति को सामान्य बनाने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है।

- Advertisement -spot_img