Homeन्यूजकिसानों और कॉलोनाइजर में जमीन को लेकर विवाद, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक...

किसानों और कॉलोनाइजर में जमीन को लेकर विवाद, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत

और पढ़ें

Bhind Firing: भिंड में जमीनी विवाद को लेकर कॉलोनाइजर और ग्रामीणों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ।

इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन क्षेत्र में दहशत का माहौल अभी भी बना हुआ है।

फायरिंग में एक की मौत और एक अन्य घायल

पूरा मामला मालनपुर थाना इलाके के लहचूरा गांव का है।

जहां जमीन विवाद को लेकर किसानों और कॉलोनाइजर के बीच हिंसक झड़प हुई।

दरअसल, जादौं फार्म हाउस पर 40 बीघा जमीन पर सरसों की खेती को नष्ट कर कॉलोनी बनाने के लिए बाउंड्री करने पर यह विवाद हुआ।

जिसकी खबर लगते ही दोपहर में ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध करने लगे।

ग्रामीणों ने पहले बाउंड्री को तोड़ा, फिर वहां रखीं कुर्सियों फेंक दी।

Bhind Firing
Bhind Firing

इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से हाथापाई हुई, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।

गोलीबारी में कॉलोनाइजर पक्ष के 45 वर्षीय अमरीश सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं 40 वर्षीय संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

सरसों की फसल नष्ट करने पर भड़के ग्रामीण

ग्राम लहचूरा के पास जादौं फार्म हाउस से करीब 1700 बीघा जमीन जुड़ी है।

कुछ जमीन पर लहचूरा, माहौं सहित आसपास के ग्रामीण कब्जा कर खेती कर रहे थे।

फार्म हाउस मालिक ने कुछ समय पहले 133 जमीन राजराजेश्वर डवलपमेंट और रामसिया डवलपमेंट संचालक को बेच दी।

वहीं कॉलोनाइजर 40 बीघा जमीन पर कॉलोनी बनाने के लिए बाउंड्री बना रहे थे।

Bhind Firing
Bhind Firing

तीन तरफ से बाउंड्री बनकर तैयार हो गई थी। रविवार को लहचूरा गांव की तरफ से जमीन पर बाउंड्री बनवाना शुरू किया।

रविवार देर शाम को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी।

जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो 50 से अधिक हथियार बंद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और विरोध जताया।

वाहनों में तोड़फोड़ की, कई गाड़ियों के कांच फूटे

ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच पहले तो बहस हुई फिर मामले ने हिंसक रूप ले लिया।

कॉलोनाइजर द्वारा काम नहीं रोकने पर ग्रामीणों ने पहले बाउंड्री और वहां रखी कुर्सियों को तोड़ा।

एक ट्रैक्टर और जेसीबी के टायर में आग लगाकर उसे जलाने का प्रयास किया।

साथ ही लाठी डंडो से तीन कारों के कांच तोड़कर क्षतिग्रस्त कर फायरिंग शुरू कर दी।

Bhind Firing
Bhind Firing

कॉलोनाइजर का कहना है कि जिन लोगों से उन्होंने जमीन खरीदी है, उनको पूरा भुगतान कर दिया है।

वहीं जो लोग जमीन को कब्जा किए हुए थे, उनको भी मुआवजा दे दिया गया था।

लेकिन, कुछ दबंग ग्रामीण टेरर टैक्स वसूलना चाह रहे थे, जिसके चलते घटना हुई।

फिलहाल मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर, आरोपियों की तलाश में जुटी है।

- Advertisement -spot_img