Late Night Online Food Ban: अगर आप भी रायपुर (छत्तीसगढ़) में रहते हैं और ऑनलाइन खाना और सामान मंगवाते हैं तो शायद अब आपको ये सुविधा नहीं मिल पाएगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि रायपुर में पुलिस ने रात 1 बजे के बाद जोमैटो और स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर रोक लगा दी है।
ये फैसला पुलिस ने चाकूबाजों से परेशान होकर लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
चाकूबाजों ने ऑनलाइन चाकू खरीदे
दरअसल, रायपुर में देर रात की पेट्रोलिंग में पुलिस को कई ऐसे चाकूबाज मिले हैं, जिन्होंने ऑनलाइन चाकू खरीदे थे।
इन पर लगाम लगाने के लिए बुलाई गई बैठक में ऑनलाइन खाना ऑर्डर के नियम भी तय किए गए।
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में ऑनलाइन फूड सप्लाई के संचालक, मैनेजर, आउटलेट प्रभारी और डिस्ट्रीब्यूटर्स की बैठक में यह व्यवस्था बनाई।
साथ ही कुछ अन्य गतिविधियों को भी बंद करने कहा गया है।
डिलीवरी बॉय के लिए ये निर्देश
पुलिस जांच में सहयोग करने और अपने कर्मचारियों एवं डिलीवरी ब्वॉय का वेरिफिकेशन के लिए उनकी संपूर्ण जानकारी आईडी सहित संबंधित थानों में जमा करने और आउटलेट की जानकारी देने कहा गया है।
संस्थानों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कार्य पर नहीं रखने और कार्य में रखने से पूर्व कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से चरित्र सत्यापन कराने और डिलीवरी ब्वॉय द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों के संबंध में भी जानकारी पुलिस को देने निर्देशित किया गया।
चाकू डिलीवर नहीं करना है- रायुपर पुलिस
रायपुर में आए दिन चाकूबाजों को पुलिस पकड़ रही है।
पूछताछ में जानकारी आई है कि बदमाशों द्वारा ऑनलाइन चाकू मंगवाया जा रहा है।
इसे देखते हुए एसएसपी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के संचालक और मैनेजर की बैठक ली गई।
इस दौरान कहा गया कि ग्राहकों को किसी भी प्रकार का चाकू डिलीवर नहीं करना है।
चाकू, नशे से संबंधित सामग्री व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को कोड के अनुसार अपने पास एकत्र कर रखने और पुलिस की उपस्थिति में खोलने कहा गया।
शातिर अपराधी उठा रहे हैं फायदा
पूर्व में जिन ग्राहकों को चाकू डिलीवर किया जा चुका है, उसकी जानकारी देने निर्देशित किया गया।
पुलिस का मानना है कि शातिर अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के प्रमुख कार्यालयों को ई-मेल के माध्यम से चाकू, धारदार हथियार, पिस्टल जैसे दिखने वालों हथियारों और नशे से संबंधित सामग्रियों को प्रतिबंधित करने और डिलीवरी नहीं करने के निर्देश दिए गए है।
इन लोगों को होगी समस्या
रायपुर पुलिस के इस फैसले से उन लोगों को सबसे ज्यादा समस्या होगी जो बाहर से आकर रायपुर में काम कर रहे हैं या स्टूडेंट्स है।
क्योंकि ज्यादातर नौकरीपेशा और पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स रात के खाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी के भरोसे रहते हैं।
मगर इस फैसले के बाद से इनके रात की खाने की समस्या बढ़ सकती है।