Pahalgam Terrorists Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है।
श्रीनगर के पास लिडवास इलाके में हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मूसा समेत 3 आतंकियों को मार गिराया है।
ये आतंकी पहलगाम हमले में शामिल होने के संदेह में थे।
सुरक्षाबलों ने ड्रोन से इनके शव देखे थे जो अब बरामद कर लिए गए हैं।
शाम को आर्मी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और मीडिया को इस ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
क्या है ऑपरेशन महादेव? #OperationMahadev
यह भारतीय सेना की 15वीं कोर (चिनार कॉर्प्स) द्वारा चलाया गया एक एंटी-टेरर ऑपरेशन है, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया करना है।
सेना ने X (ट्विटर) पर इसकी जानकारी शेयर की थी।
ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF शामिल हैं।
On anti-terror Operation Mahadev in general area of Lidwas, Chinar Corps of Indian Army says, “Three terrorists have been neutralised in an intense firefight. Operation Continues.” https://t.co/OHF3EC2Gp4 pic.twitter.com/FIDKTnCh06
— ANI (@ANI) July 28, 2025
खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू हुआ ऑपरेशन
सुरक्षा एजेंसियों को मुलनार क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
इसके बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया।
जब सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए।


मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिकी निर्मित M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल ग्रेनेड मिले हैं।
इनके अलावा और भी कई संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं।

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए आतंकी पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से 6 किमी दूर बायसरन घाटी में आतंकियों ने धार्मिक आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई और 16 घायल हुए।
यह पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला।
- 6-7 मई 2025- हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, नाम रखा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’।
- 8 मई 2025- भारत ने कहा- हमले में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, जैश सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगी भी मारे गए।
जांच में तीन आतंकवादियों के नाम सामने आए थे
अनंतनाग का आदिल हुसैन ठोकर, पाकिस्तानी नागरिक हाशिम मूसा (सुलेमान) और अली (तल्हा भाई)।
मूसा पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप का पूर्व कमांडो है।
तीनों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

सर्च ऑपरेशन जारी, और आतंकियों की तलाश
इस समय दाचीगाम फॉरेस्ट में सर्च ऑपरेशन चल रहा है, क्योंकि वहां और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
सेना ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है।
#WATCH | J&K | Security Forces have neutralised three terrorists in an anti-terror operation in the Harwan area of Srinagar
Visuals of security checking of commuters being done in the area
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/eZv95xbqUd
— ANI (@ANI) July 28, 2025
यह ऑपरेशन भारतीय सुरक्षाबलों की मजबूत खुफिया नेटवर्क और कार्रवाई क्षमता को दर्शाता है।
पहलगाम हमले के बाद यह एक बड़ी सफलता है, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी को दिखाता है।
#pahalgamterroristsencounter #OperationMahadev #OperationSindoor #JammuAndKashmir #CommanderHashimMusa #PahalgamTerrorAttack