HomeTrending Newsपहलगाम का बदला पूरा: सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकियों को...

पहलगाम का बदला पूरा: सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकियों को किया ढेर, बरामद हुए शव

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pahalgam Terrorists Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है।

श्रीनगर के पास लिडवास इलाके में हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मूसा समेत 3 आतंकियों को मार गिराया है।

ये आतंकी पहलगाम हमले में शामिल होने के संदेह में थे।

सुरक्षाबलों ने ड्रोन से इनके शव देखे थे जो अब बरामद कर लिए गए हैं।

शाम को आर्मी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और मीडिया को इस ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।

क्या है ऑपरेशन महादेव? #OperationMahadev

यह भारतीय सेना की 15वीं कोर (चिनार कॉर्प्स) द्वारा चलाया गया एक एंटी-टेरर ऑपरेशन है, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया करना है।

सेना ने X (ट्विटर) पर इसकी जानकारी शेयर की थी।

ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF शामिल हैं। 

खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू हुआ ऑपरेशन

सुरक्षा एजेंसियों को मुलनार क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

इसके बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया।

जब सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए।

Operation Mahadev, Pahalgam attack, Lashkar Commander Musa, Jammu Kashmir encounter, Srinagar terrorism, TRF terrorists, Indian Army
Operation Mahadev
Operation Mahadev, Pahalgam attack, Lashkar Commander Musa, Jammu Kashmir encounter, Srinagar terrorism, TRF terrorists, Indian Army
Operation Mahadev

मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिकी निर्मित M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल ग्रेनेड मिले हैं।

इनके अलावा और भी कई संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं।

Operation Mahadev, Pahalgam attack, Lashkar Commander Musa, Jammu Kashmir encounter, Srinagar terrorism, TRF terrorists, Indian Army
Operation Mahadev

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए आतंकी पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से 6 किमी दूर बायसरन घाटी में आतंकियों ने धार्मिक आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई और 16 घायल हुए।

यह पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला।

  • 6-7 मई 2025- हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, नाम रखा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’।
  • 8 मई 2025- भारत ने कहा- हमले में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, जैश सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगी भी मारे गए।

जांच में तीन आतंकवादियों के नाम सामने आए थे

अनंतनाग का आदिल हुसैन ठोकर, पाकिस्तानी नागरिक हाशिम मूसा (सुलेमान) और अली (तल्हा भाई)।

मूसा पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप का पूर्व कमांडो है।

तीनों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम घोषित है।

इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे

Operation Mahadev, Pahalgam attack, Lashkar Commander Musa, Jammu Kashmir encounter, Srinagar terrorism, TRF terrorists, Indian Army
लश्कर कमांडर मूसा

सर्च ऑपरेशन जारी, और आतंकियों की तलाश

इस समय दाचीगाम फॉरेस्ट में सर्च ऑपरेशन चल रहा है, क्योंकि वहां और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

सेना ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है।

यह ऑपरेशन भारतीय सुरक्षाबलों की मजबूत खुफिया नेटवर्क और कार्रवाई क्षमता को दर्शाता है।

पहलगाम हमले के बाद यह एक बड़ी सफलता है, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी को दिखाता है।

#pahalgamterroristsencounter #OperationMahadev #OperationSindoor #JammuAndKashmir #CommanderHashimMusa #PahalgamTerrorAttack

- Advertisement -spot_img