HomeTrending Newsऑपरेशन सिंदूर: भारत ने आधी रात को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने...

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने आधी रात को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने पर की Air Strike, चुन चुन कर लिया बदला

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद, 6 मई की रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और पीओके (गुलाम कश्मीर) में मौजूद आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।

इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाया, जिनमें से कई पूरी तरह तबाह हो गए।

इस कार्रवाई में बहावलपुर, कोटली, मुज़फ़्फराबाद, और सियालकोट जैसे इलाकों के 9 आतंकी अड्डों को टारगेट किया गया।

इनमें से एक जगह पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था।

सिंदूर के तहत इन ठिकानों को निशाना बनाया गया

  • मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
  • मरकज़ तैयबा, मुरीदके
  • सरजाल/तेहरा कलां
  • महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
  • मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
  • मरकज़ अब्बास, कोटली,
  • मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
  • मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
  • मरकज़ सैयदना बिलालकु

8 आतंकी मरे, 35 घायल

भारत की एयरस्ट्राइक में 8 आतंकी मारे गए और 35 घायल हुए हैं। सभी भारतीय पायलट सुरक्षित वापस लौट आए हैं।

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर लिखा-

पाकिस्तान में पांच स्थानों पर हमले किए हैं।

भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है।

पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है

पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है।

हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।

pakistan accuse india, balochistan train hijack, pakistan train hijack, train hijack india connection

पाकिस्तानी गोलीबारी में तीन की मौत

भारत के हमले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाक ने पुंछ में भारी गोलाबारी की है।

तीन निर्दोष लोगों की मौत हो गई। पुंछ वन विभाग का कार्यालय भी नष्ट हो गया।

मृतकों की पहचान मोहम्मद आदिल पुत्र शाहीन नूर, सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन और रूबी कौर पत्नी शालू सिंह के रूप में हुई है।

एयर स्ट्राइक के सभी सैनिक सुरक्षित वापस लौटे

एयर स्ट्राइक के बाद भारत के सभी सैनिक सुरक्षित वापस लौटे।

ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी पायलट अपनी मातृभूमि वापस लौट आए हैं।

जम्मू-कश्मीर के कई स्कूल बंद

पाकिस्तान पर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

कश्मीर के संभागीय आयुक्त ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के तीन जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।

बारामुल्ला, कुपवाड़ा और गुरेज में शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज आज बंद रहेंगे।

ये खबरें भी पढ़ें-

बेटियों ने लिया सुहागनों का बदला: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह

ऑपरेशन सिंदूर: सुहागनों की सूनी मांग का बदला, पाकिस्तान को चुकानी पड़ी सिंदूर की कीमत

टूटी इमारतें, धुएं का गुबार: भारत की Air Strike के बाद पाकिस्तान का हुआ ऐसा हाल, देखें 21 तस्वीरें

- Advertisement -spot_img