Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद, 6 मई की रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और पीओके (गुलाम कश्मीर) में मौजूद आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।
इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाया, जिनमें से कई पूरी तरह तबाह हो गए।
इस कार्रवाई में बहावलपुर, कोटली, मुज़फ़्फराबाद, और सियालकोट जैसे इलाकों के 9 आतंकी अड्डों को टारगेट किया गया।
इनमें से एक जगह पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था।
BIG BREAKING: पाकिस्तान में 9 जगहों पर भारत का स्ट्राइक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हुआ लॉन्च#OperationSindoor #IndiaPakistanWar #NarendraModi #IndianArmy #airstrike
Karachi | Forces | Jai Hind | भारतीय सेना | pic.twitter.com/1AAt4ifXLO— Chautha Khambha (@chauthakhamba) May 7, 2025
सिंदूर के तहत इन ठिकानों को निशाना बनाया गया
- मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
- मरकज़ तैयबा, मुरीदके
- सरजाल/तेहरा कलां
- महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
- मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
- मरकज़ अब्बास, कोटली,
- मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
- मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
- मरकज़ सैयदना बिलालकु
8 आतंकी मरे, 35 घायल
भारत की एयरस्ट्राइक में 8 आतंकी मारे गए और 35 घायल हुए हैं। सभी भारतीय पायलट सुरक्षित वापस लौट आए हैं।
The world must show zero tolerance for terrorism. #OperationSindoor pic.twitter.com/dmcCLfbMjN
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2025
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर लिखा-
पाकिस्तान में पांच स्थानों पर हमले किए हैं।
भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है।
पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है
पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है।
हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।
पाकिस्तानी गोलीबारी में तीन की मौत
भारत के हमले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाक ने पुंछ में भारी गोलाबारी की है।
तीन निर्दोष लोगों की मौत हो गई। पुंछ वन विभाग का कार्यालय भी नष्ट हो गया।
मृतकों की पहचान मोहम्मद आदिल पुत्र शाहीन नूर, सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन और रूबी कौर पत्नी शालू सिंह के रूप में हुई है।
एयर स्ट्राइक के सभी सैनिक सुरक्षित वापस लौटे
एयर स्ट्राइक के बाद भारत के सभी सैनिक सुरक्षित वापस लौटे।
ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी पायलट अपनी मातृभूमि वापस लौट आए हैं।
जम्मू-कश्मीर के कई स्कूल बंद
पाकिस्तान पर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के तीन जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।
बारामुल्ला, कुपवाड़ा और गुरेज में शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज आज बंद रहेंगे।