Homeन्यूजभोपाल में कॉलेज बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक...

भोपाल में कॉलेज बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक छात्र की मौत, 35 से ज्यादा लोग घायल

और पढ़ें

Bhopal Bus Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया।

तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई, जबिक 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

सभी घायल पीपुल्स स्कूल ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के इजीनियरिंग के छात्र हैं।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला।

सूचना मिलने पर मौके पर 108 एंबुलेंस भी और घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया।

इधर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पीपुल्स कॉलेज के छात्रों से भरी बस हुई हादसे का शिकार

भोपाल के भौंरी बायपास पर शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक छात्र और दो प्रोफेसर घायल हो गए।

यह हादसा उस समय हुआ, जब पीपुल्स स्कूल ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के 51 छात्र और 4 स्टाफ सदस्य IISER कॉलेज में विजिट कर लौट रहे थे।

छात्रों से भरी बस अपने रास्ते पर मध्यम गति से चल रही थी, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी।

Bhopal Bus Accident
Bhopal Bus Accident

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक बस को कई मीटर तक घसीटता ले गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

ओवर स्पीड था ट्रक, बस में फंसे स्टूडेंट्स को ग्रामीणों ने निकाला

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और छात्रों को बस से निकालना शुरू किया।

इसी बीच 108 एंबुलेंस और पुलिस को भी जानकारी दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक ओवर स्पीड था।

Peoples College Bus Accident
Peoples College Bus Accident

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अंदर कई छात्र फंस गए थे।

कई बच्चों के हाथ-पैर टूटे थे और कुछ को सिर में गंभीर चोटें आई थीं।

हादसे में स्टूडेंट विनीत साहू की मौत हो गई, जो बिरसिंहपुर पाली का रहने वाला था।

वहीं विमल यादव और छात्र शिवम लोधी की हालत गंभीर है, जिन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

- Advertisement -spot_img