HomeTrending NewsOYO में अनमैरिड और नाबालिगों की नो एंट्री, बुकिंग के लिए दिखाना...

OYO में अनमैरिड और नाबालिगों की नो एंट्री, बुकिंग के लिए दिखाना होगा ये सर्टिफिकेट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

OYO Entry Rule Change: होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो ने नए साल में अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है।

कंपनी की नई पॉलिसी के मुताबिक अब ओयो होटल में अविवाहित यानी अनमैरिड कपल को रूम नहीं मिलेगा।

इसके साथ ही ओयो में होटल लेने के लिए आपको रिलेशनशिप या मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

नए साल से लागू हुआ नियम

ओयो ने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की है जो नए साल से प्रभावी हो जाएगी।

नई गाइडलाइंस के मुताबिक अविवाहित जोड़ों को ओयो के होटल रूम्स में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी।

इस वजह से लिया गया फैसला

दरअसल कुछ शहरों में OYO होटलों में अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने की परमिशन न देने के लिए याचिका दायर की गई थी।

खबरों के मुताबिक लोगों ने ओयो से ये अनुरोध किया है कि वो गैर-शादीशुदा जोड़ों को ओयो होटल में चेक-इन करने से रोकने के लिए एक पॉलिसी बनाएं और इसका ठोस तरीके से पालन करने की राह तैयार करे।

जिसके बाद ओयो ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करने का फैसला लिया है।

कंपनी ने कहा कि OYO ने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है।

18 साल से कम उम्र के लोगों को भी नो एंट्री

अनमैरिड कपल्स के अलावा 18 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को भी ओयो होटल्स में एंट्री नहीं मिलेगी।

सभी को ओयो में एंट्री के लिए वैलिड आईडी कार्ड दिखाना होगा।

यूपी के मेरठ में लागू हुआ नियम

कंपनी ने इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से कर दी है।

अगर मेरठ में यह पॉलिसी सफल होती है, तो इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है।

कपल में छाई मायूसी, सोशल मीडिया पर शुरु हुआ ट्रेंड

इस खबर से उन कपल्स में मायूसी छा गई है जो पर्सनल टाइम बिताने के लिए ओयो के होटल्स का रुख करते थे।

दूसरी तरफ सोशल मीडिया साइट्स पर इस फैसले को लेकर ट्रेंड शुरू हो गया है।

कुछ लोग इस फैसले को सही बता रहे हैं तो कुछ लोग इसके खिलाफ हैं।

ये खबर भी पढ़ें-

भारतीय महिलाओं के पास है दुनिया का 24000 टन सोना, इन 6 देशो को छोड़ा पीछे

- Advertisement -spot_img