Homeन्यूजमुसलमानों और कश्मीरियों पर क्या बोलीं पहलगाम हमले में मारे गए नेवी...

मुसलमानों और कश्मीरियों पर क्या बोलीं पहलगाम हमले में मारे गए नेवी अफसर विनय की पत्नी हिमांशी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vinay Narwal Wife Himanshi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का आज (1 मई) जन्मदिन था।

इस मौके पर उनके परिवार ने करनाल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस दौरान विनय की पत्नी हिमांशी नरवाल और बहन सृष्टि नरवाल ने भावुक बयान दिया।

“मैं नफरत नहीं, शांति चाहती हूं” – हिमांशी नरवाल

हिमांशी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि पूरा देश उनके लिए प्रार्थना करे कि वे जहां भी हों, खुश और स्वस्थ रहें।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं किसी के खिलाफ नफरत नहीं फैलाना चाहती। लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ घृणा फैला रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते। हम शांति चाहते हैं।

हां, हम न्याय जरूर चाहते हैं। जिन लोगों ने विनय के साथ यह गलत किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”

Pahalgam attack, Vinay Narwal, Himanshi Narwal, Navy officer, Kashmiri Muslim, Muslim, Vinay Narwal Birthday,
Vinay Narwal Wife Himanshi

कार्यक्रम में हिमांशी ने अपने हाथों में विनय के नाम की मेंहदी लगवाई थी, जिसे उन्होंने करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता को दिखाया।

मंच पर विधायक जगमोहन आनंद भी मौजूद थे।

परिवार और लोगों की आंखें नम हुईं

कार्यक्रम के दौरान हिमांशी और विनय की मां कई बार भावुक हो गईं।

एक पल ऐसा भी आया जब दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर रो पड़ीं।

वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

Pahalgam attack, Vinay Narwal, Himanshi Narwal, Navy officer, Kashmiri Muslim, Muslim, Vinay Narwal Birthday,
Vinay Narwal Wife Himanshi

बहन सृष्टि नरवाल ने कहा – “ब्लड डोनेशन करके विनय को श्रद्धांजलि दें”

विनय की बहन सृष्टि नरवाल ने कहा, “हम सभी से अपील करते हैं कि वे ब्लड डोनेशन करें।

मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो दूर-दूर से यहां आए हैं।

सरकार भी इस मामले में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।”

lieutenant vinay, lieutenant vinay wife, wife Himanshi, lieutenant vinay funeral, lieutenant vinay funeral photos, pahalgam terror attack,

शहीद का दर्जा मिलने की मांग

सृष्टि ने बताया कि उनके पिता ने सरकार से विनय को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।

16 अप्रैल को हुई थी शादी, हनीमून पर गए थे पहलगाम

विनय नरवाल और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को हुई थी।

दोनों हनीमून पर पहलगाम गए थे, जहां आतंकियों ने धर्म पूछकर विनय की हत्या कर दी।

इस हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 17 घायल हुए थे।

lieutenant vinay, lieutenant vinay wife, wife Himanshi, lieutenant vinay funeral, lieutenant vinay funeral photos, pahalgam terror attack,

इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-

शादी से पहले दुल्हन की मौत: हल्दी सेरेमनी में किया जमकर डांस, फिर बाथरूम में मिली लाश

- Advertisement -spot_img