Homeन्यूजसुप्रीम कोर्ट तक पहुंची पहलगाम आतंकी हमले की गूंज, अमरनाथ यात्रियों के...

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची पहलगाम आतंकी हमले की गूंज, अमरनाथ यात्रियों के लिए उठी ये मांग

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pahalgam PIL in Supreme Court: पहलगाम आतंकी हमले की गूंज सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है।

इस मामले को लेकर 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

इस याचिका में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग गई है।

इसमें कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि संवेदनशील इलाकों खासकर पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय किए जाएं।

याचिका में क्या है?

वकील विशाल तिवारी की इस याचिका में केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की गई है।

पर्यटन स्थलों पर चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए हैं।

जनहित याचिका में यह उल्लेख किया गया है कि जम्मू-कश्मीर में एक साथ इतने सारे पर्यटकों पर हमला होना एक अभूतपूर्व घटना है, जो प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।

 

सुप्रीम कोर्ट से की गई ये मांगें

  • आतंकी हमलों के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए।
  • अमरनाथ यात्रा जैसे विशेष अवसरों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएं।
  • केंद्र और राज्य सरकारों को संयुक्त रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की भी मांग

इस जनहित याचिका में अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष बलों की नियुक्ति और पर्यटक स्थलों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

Amarnath Yatra 2024
Amarnath Yatra

अमरनाथ यात्रा के दौरान कई बार हमले

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पर्यटकों में डर का माहौल है।

पहलगाम से अमरनाथ की दूरी महज 32 किलोमीटर है। ऐसे में यात्रा को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

  • साल 2000 में आतंकवादियों ने अमरनाथ बेस कैंप में यात्रियों को निशाना बनाया था।
  • इस हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 60 घायल हो गए थे।
  • 2001 में, अमरनाथ यात्रियों पर शेषनाग में हुए हमले में 13 लोग मारे गए थे और 15 घायल हो गए थे।
  • 2002 में हुए एक और हमले में 11 लोगों की जान चली गई थी।
  • 2017 में, अमरनाथ से लौट रहे आठ तीर्थयात्रियों को गोली मार दी गई थी। 

कब से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। इस यात्रा में हर साल हजारों यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाते हैं।

इस हमले के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाने की मांग की गई है।

Amarnath Yatra

पहलगाम में 26 पर्यटकों की मौत

मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई।

इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। मरने वाले अलग-अलग राज्यों के हैं।

इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है और लोग आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

Kashmir tourism, Jammu Kashmir tourism, Kashmir tourism closed, Kashmir flights cancelled, Kashmir hotel bookings cancelled,
tourists will not go to Kashmir

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है।

- Advertisement -spot_img